बीकानेर 5 अगस्त 2017 विप्र फाण्डेशन की ओर से शिव पार्वती भवन में प्रतिभा सम्मान एवं युवा प्रोत्साहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विप्र का अर्थ विशिष्ट एवं अग्रगामी है। विप्र अपने श्रेष्ष्ठ कर्म के माध्यम से सबका हित सोचता है। समाज के हितार्थ विशिष्ट चिन्तन करता है। खुद का हित ही नहीं सोचता सबका हित चिन्तन करता है। विप्र वह है जो चरित्र के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व को दिशा दे। शिव पार्वती भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में विप्र समाज की सात सौ से ज्यादा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य गिरिश व्यास ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि हमारी पीढियों को शिक्षा के साथ-साथ सही दिशा एवं चिन्तन दिया जाए। उन्होंने समाज को संगठित एवं शिक्षित होने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि शिवाजी की माता ने शिवा को ऐसी दिशा और दीक्षा दी जो आज इतिहास में गाया जाता है। उन्होंने सम्मानित होने वाले बच्चों से कहा कि इस मान से वे अपने आपको और आगे ले जाएं। विशिष्ट अतिथि भरतराम तिवाड़ी ने विप्र फाउण्डेशन के इतिहास एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने समाज को संगठित एवं शिक्षित होने का आव्हान किया। राजेश चूरा ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. गौरव बिस्सा एवं सीए सुधीश शर्मा, डॉ. मीना शर्मा ने युवा पीढ़ी एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करने वाली बातें बताई। विप्र फाउण्डेश के भंवर पुरोहित ने इस आयोजन की पृष्ष्ठ भूमि के बारे में बताया। इस मौके पर रामेश्वर जाजड़, जुगल किशोर ओझा ने भी विचार रखे। फाण्डेशन जोन -१ के अध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर विभिन्न श्रेणी के सात सौ प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मंच से सम्मानित किया। इस मौके पर ई कॉमर्स कार्यक्रम का भी अनावरण किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष राजू पारीक प्रभारी मुकेश सारस्वत के नेतृत्व में युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में करीब 3000 विप्र बन्धुओं की उपस्थिति रही।