भरतपुर, 30 अगस्त २०१८। भरतपुर स्थित राजेन्द्र नगर के जिलाध्यक्ष श्री नेमीचन्द मुद्गल के घर पर जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी। जिला महामंत्री श्री बाबूलाल कटारा ने बताया कि बैठक में ५ संगठनात्मक लक्ष्यों को ले कर चर्चा की गयी। जिसमें कार्यकारिणी का परिचय, संगठन की सदस्यता और विस्तार, ब्लॉक स्तरीय अध्यक्षों की नियुक्ति और कार्यकारिणी का गठन, एस. सी. / एस. टी. के विरोध में समाज की भूमिका और भावी कार्यों की रूप रेखा पर विचार किया गया। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री मनोज भरद्वाज ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज का सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक विकास करना है। प्रदेश स्तर पर युवाओं के लिए विफा कई योजनाएं संचालित कर रही है जैसे उच्च शिक्षा ऋण, कैरियर काउन्सलिंग, मेडिक्लेम, लर्न एंड अर्न, विप्र चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स आदि। निर्णय लिया गया कि ब्राह्मण एकरा पर बल दिया जायेगा और हर रविवार को बैठक राखी जाएगी।