भरतपुर, 17 मार्च 2021 । विप्र फाउंडेशन भरतपुर और ज्योति पुँज ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक सम्मान एवं होली मिलान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन जोन-1D के प्रदेशाध्यक्ष श्री वेदप्रकाश उपाध्याय और अध्यक्षता राजस्थान ब्राम्हण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामगोपाल शर्मा ने की जबकि विशिष्ठ अतिथि बालकल्याण समिति के अध्यक्ष श्री गंगाराम पाराशर, श्री डोरीलाल शर्मा, श्री शांतनु पाराशर, पीसीसी सदस्य श्री धर्मेंद्र शर्मा, श्री आदित्यराज, राजस्थान ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष गिर्राज प्रसाद शर्मा एवं डीग के पूर्व चेयरमैन श्री सतीश शर्मा रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री वेदप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि समाज की कुरीतियों को त्याग कर एकता बनाये रखने में ही समझदारी है। उन्होंने कहा कि मृत्युभोज जैसी सामाजिक कुरीतियों को त्यागना चाहिए और कन्या विवाह में सहयोग तथा विधवा विवाह को प्रोत्साहन देना चाहिए। इस अवसर पर हरिचरण शर्मा, सुरेश शर्मा, उमेश पाराशर, छिद्दीमल शर्मा, देवकीप्रसाद शर्मा, अमृतलाल भरद्वाज, राज कौशिक, कृष्णा शर्मा, अजित भरद्वाज, अनीता शर्मा, पूनम शर्मा, मनोज, जे. पी. पाराशर, यतेंद्र पांडे, जयंत हरदेनिया आदि उपस्थित थे।