भिवानी (हरयाणा), 4 अक्टूबर 2020 । रविवार को भिवानी के दिनोद गेट स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में विप्र फाउंडेशन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रदीप कौशिक फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलदीप वशिष्ट प्रदेश अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजेश शर्मा प्रदेश कोऑर्डिनेटर व अशोक बुचोली, प्रदेश उपाध्यक्ष, राम अवतार शर्मा, प्रदेश सचिव ने शिरकत की। अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ट ने बताया कि विप्र फाउंडेशन ब्राह्मणों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करती है यह भारत देश में पहला एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर राष्ट्रीय स्तर पर ब्राह्मण जुड़ सकते हैं एवं ब्राह्मणों की मदद कर उन्हें ऊंचा उठाया जा सकता है तथा इस प्लेटफार्म के माध्यम से ब्राह्मण अपनी आवाज दिल्ली तक ले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कई संस्थाएं प्रदेशभर एवं जिले भर में ब्राह्मणों के उत्थान के लिए बहुत अच्छा कार्य करती रही है लेकिन विप्र फाउंडेशन राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रहित व विप्र हित के कार्य कर रही है! पूरे देश से लाखों ब्राह्मण विप्र फाउंडेशन से जुड़े हुए है। विप्र फाउंडेशन अनेकों राष्ट्रहित व समाज हित कार्य देशभर में कर रही है। अभी कोरॉना काल में पूरे देश में लाखो लोगों के भोजन की व्यवस्था एवं 9 लाख मास्क वितरण का कार्य पूरे देश भर में चलाया गया। उन्होंने बताया कि अभावग्रस्त विप्र मेधावी छात्रों को उच्चधिक्षा ग्रहण करने के लिए विप्र फाउंडेशन 50 हजार का एजूकैशन लोन भी देती है! अभी तक संस्था पूरे देश में 250 ज्यादा बच्चों को ये लोन दे चुकी है! कुछ दिन पहले विप्र फाउंडेशन ने विप्र केयर के नाम से योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत जरूरतमंद विप्र परिवारों को विप्र फाउंडेशन सहयोग करेगा! राजेश शर्मा ने कहा कि विप्र फाउंडेशन ब्राह्मण समाज में मृत्यु पर महा भोज का विरोध करती है तथा इसके एवज में स्कूल मंदिर एवं धर्मशाला में स्मृति चिन्ह बनवाने के लिए समाज को प्रेरित करती है। विप्र फाउंडेशन पूरे देश में 20 राज्यो में कार्य कर रही है। आज भिवानी में कार्यक्रम कर कार्यकारणी के गठन पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ ने ब्राह्मण समाज के सभी लोगों को विप्र फाउंडेशन से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह गैर राजनीतिक संगठन है। वही प्रदेश सचिव राम अवतार शर्मा ने कहा कि ब्राह्मणों के विकास व उत्थान के लिए राष्ट्रीय लेवल प्लेटफार्म में समाज को एक अच्छी दिशा व दशा दे सकते हैं जिसमें गरीब एवं जरूरत मंद व्यक्तियों की मदद कर हम उन्हें ब्राह्मण समाज में ऊंचा उठा सकते हैं। वही सुमित पार्षद ड्यूटी वाला ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के सदस्यों का भिवानी पहुंचने पर पर तहे दिल से उनका स्वागत करते हैं व भिवानी का विप्र समाज विप्र फाउंडेशन की मदद के लिए तैयार है यथा समय उनकी जो भी जिम्मेदारियां लगाई जाएंगी वह उसे बखूबी पूरा करेंगे एवं समाज के विकास व एकता के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे इस कार्यक्रम में भिवानी के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया अशोक कौशिक मर्दाना सुमित पार्षद डूडी वाला हर्ष हलवासिया सुरेंद्र रामपुरा देवरा सर एडवोकेट कैलाश चंद शर्मा गोलू शर्मा मास्टर धर्मचंद धनाना इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ मुख्यातिथि ,प्रदीप कौशिक जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजेश शर्मा प्रदेश कोऑर्डिनेटर ,अशोक बलोची प्रदेश उपाध्यक्ष, राम अवतार शर्मा प्रदेश सचिव उपस्थित रहे।