भीनमाल, 13 सितम्बर 2019। भावी कार्यक्रम को लेकर भीनमाल के बागरा ब्लॉक की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में विप्र फाउंडेशन के जिला कोषाध्यक्ष श्री के. के. पुरोहित और जिला महामंत्री श्री दिनेश दवे ने भी भाग लिया। जिला महामंत्री श्री दिनेश दवे ने भावी कार्यक्रम की रूप-रेखा पेश करते हुए कहा कि आगामी १३ अक्टूबर २०१९ को भीनमाल जिला स्तर पर एक भव्य आयोजन “ब्राह्मण गौरव प्रतिभा सम्मान समारोह 2019” होने जा रहा है। श्री दवे ने कहा कि उक्त आयोजन में जिले के अधिक से अधिक विप्रगण उपस्थित रहे इसी उद्देश्य को लेकर आज यह बैठक बुलाई गयी है। इसी तरह से ब्लॉक स्तर पर हर ब्लॉक में बैठकें राखी जाये ताकि इस गौरवमय आयोजन को सफल बनाया जाये। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ब्लॉक एवं गांव स्तर पर दायित्व दिये गये और लक्ष्यानुरुप क्षैत्र के समस्त गांवो का प्रतिनिधित्व हो। श्री सुमेरसिंहजी व श्री गोपालसिहजी को दायित्व दिया गया कि आज से ही उनके नेतृत्व टोली बना कर समस्त ब्राह्मण समाज के गावों में जाकर सम्पर्क करेगी। जिला कोषाध्यक्ष श्री के. के. पुरोहित ने आज की बैठक में पधारे सभी विप्र बंधुओं का आभार जताया और बैठक के समापन की घोषणा की।