राउरकेला, 15 फ़रवरी 2020। विप्र फ़ाउन्डेशन ओडिशा जोन द्वारा ओङीशा में पहली बार राउरकेला मैं क्रिकेट लीग का सफ़ल आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले श्री मान टिंकुजी चौमाल की चेयरमैनसिप में आयोजित क्रिकेट लीग में सम्बलपुर, राउरकेला, झारसुगुङा एवम रायरंगपुर इन चार टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट लीग करने का प्रस्ताव श्री शरद शर्मा ने दिया था एवम कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में भी इनकी विशेष भूमिका रही। इसमें झारसुगुङा की टीम पहली विजेता दूसरे नम्बर पर राउरकेला की टीम, सम्बलपुर तीसरे एवम चौथे नंबर रायरंगपुर की टीम रही। सभी टीमों ने बहुत ही उत्साह एवम सदभाव के साथ क्रिकेट खेलने का प्रयास किया और आगे भी ऐसे आयोजन करने का फैसला लिया गया। इस आयोजन में ओडिशा जोन के अध्यक्ष श्री रामावतार शर्मा, महासचिव श्री जुगलजी शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री बजरंग लाल जी शर्मा, उपाध्यक्ष श्री महेश जी शर्मा, सांवरमल जी शर्मा, शान्तिलाल जी शर्मा, लक्ष्मी नारायण जी शर्मा, कमलजी शर्मा, सम्बलपुर के अध्यक्ष श्री शरद जी शर्मा, महासचिव श्री पप्पूजी शर्मा एवम उनकी समस्त कार्यकारिणी के सदस्यगण, रायरंगपुर की कार्यकारिणी के सदस्यगण, सुन्दरगढ जिला ईकाई के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश जी शर्मा, पूर्व महासचिव सचिव श्री पुरषोतमजी चौमाल, पूर्व उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र जी शर्मा, श्री विनयजी शर्मा, पूर्व सचिव श्री राजेश जी शर्मा, मुसद्दीलाल जी शर्मा, विनोद जी मेहता, शिवशंकर जी शर्मा, अजयजी चौटिया, रविकांत जी शर्मा एवम समाज के बहुत-से गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर इस क्रिकेट लीग को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई । १५ फ़रवरी को समापन समारोह में श्री विजय चौमाल ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि दो दिवसीय विफा बॉलीवाल कप टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु किये गए अथक प्रयासों के लिए सभी खेल प्रेमियों, प्रायोजकों, कार्यकर्ताओं, गोकुलस्पोर्ट्स, राजस्थान स्पोर्ट्स भामाशाहों एवं सभी राष्ट्रीय पदाधिकारीयो एवं प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से सभी सहयोगियों का विप्र फाउंडेशन जोन 15 ह्रदय के अंतर्मन से सभी का आभार प्रकट करते हुए दिल की गहराइयों से अभिनंदन करता है एवं आयोजन में किसी प्रकार की कोई भी त्रुटि के लिए सभी से क्षमाप्रार्थी है।