भीलवाड़ा, 27 जुलाई 2019। विप्र फाउंडेशन जोन-1A के अन्तर्गत विप्र फाउण्डेशन भीलवाड़ा इकाई के जिलाध्यक्ष श्रीमान कैलाश जी सुल्तानिया, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती ज्योति आशीर्वाद, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती दया गौड़ के नेतृत्व ब्राह्मणों की कुईं पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ने पौधे लगाकर इनके वृक्ष बनने तक सार संभाल का संकल्प लिया। और सब ने नारा दिया कि “वृक्षारोपण हम करें, हो प्राणी कल्याण प्रकृतिरूप में हम करें ईश्वर का सम्मान।” इस अवसर पर सर्वश्री लोकेशजी, भंवरजी, गोपालजी, दीपकजी, अशोकजी, संजयजी, विष्णुजी, सुश्री निर्मलाजी, कल्पनाजी, मानसीजी, अनीताजी, एडवोकेट अनीताजी, मधुबालाजी, मोनाजी, आदित्यजी, कविताजी, रंजनाजी, बिंदियाजी, सारिकाजी, अल्पनाजी, सविताजी, सुधाजी, साधनाजी, सारिकाजी, मीनाजी, स्नेहलताजी, सीमाजी, शशिजी, बिंदुजी, सुलक्षणाजी, गौरीजी आदि ने सक्रिय भूमिका के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने वृक्षारोपण करते हुए जितने घर में सदस्य हैं उतने ही वृक्ष लगाने का और पौधे से वृक्ष बनाने तक सार संभाल का संकल्प लिया।