मकराना (नागौर), 25 मई 2020। विप्र फाउंडेशन मकराना ने कोविद -19 महामारी से जंग लड़ने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे कोरोना कर्मयोद्धा चिकित्साकर्मी, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकों, मीडियाकर्मियों, सहित भामाशाह सेवकों का अभिनंदन किया गया। लोकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संस्था सदस्य कोरोना योद्धाओं के पास पहुंचे एवं उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष श्री सतीश पलोड ने बताया कि कर्मयोद्धाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर पिछले दो माह से जनसेवा का बीड़ा उठा रखा है। यह बीमारी को दूर रखने के लिए जागरूक करने एवं समाज को बीमारी की जद से बचाने हेतु प्रयास कर रहे हैं, जो की काबिले तारीफ है। इस दौरान संस्था सदस्यों ने सहित 540 लोगों के पास जाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया एवं ताली बजाकर उनका आभार जताया। इस मौके पर संस्था सचिव श्री जगदीश शर्मा, जिला प्रतिनिधि श्री गजेंद्र प्रसाद ओझा, संरक्षक श्री कैलाश रतावा, श्री गिरिधर पलोड, श्री मोहन व्यास और श्री मन्नालाल दाधीच मौजूद थे।