मण्डावा, 15 मई 2015। शहर के वार्ड नंबर ५ में स्थित परशुराम भवन में विप्र फाउंडेशन मण्डावा इकाई द्वारा भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद शर्मा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। सर्व प्रथम पालिकाध्यक्ष श्री सज्जन मिश्रा, शिक्षाविद श्री श्रीराम शर्मा, कोलकाता प्रवासी श्री शंकरलाल सुरोलिया आदि ने भगवान श्री परशुराम के चित्र पर पुष्पमाला अर्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इस सम्मान समारोह में समाज के प्रतिभावान विद्द्यार्थियों को प्रतिक चिन्ह व नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया और प्रशस्ति पत्र दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अपना वक्तव्य रखते हुए श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि सामाजिक बुराइयों का परित्याग कर समाज के बच्चों को संस्कारवान बनाना अपना मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। इस अवसर पर श्री हरिराम शर्मा, श्री अरविन्द कुमार पारीक, घनश्याम चोटिया, श्री सज्जन शर्मा, पार्षद कैलाश पीपलवा, श्री संदीप शर्मा, श्री कमलेश मिश्रा, डॉ. राधारमण शर्मा, श्री गोविन्द जोशी, श्री मोतीलाल जोशी, श्री रामस्वरूप भूतिया सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।