अरूणाचल प्रदेश प्राकृतिक दृष्टि से जितना मनमोहक है आध्यात्मिक दृष्टि से भी उतना ही अलौकिक है। चार अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से लगे इस खूबसूरत प्रदेश के नागरिक भी प्रकृति और राष्ट्रप्रेम के परम पुजारी हैं।
अपनी अतुल्य विरासत को सहेजने, संवारने और उन्नयन करने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार अभूतपूर्व कार्य कर रही है। इसी कड़ी में अरूणाचल स्थित आदि तीर्थ परशुराम कुंड के व्यापक जीर्णोद्धार का कार्य वर्तमान में जारी है। यहां कुंड का विकास, घाट निर्माण, देवालय उन्नयन, संत निवास, अतिथि भवनों का निर्माण, स्थानीय प्राचीन संस्कृति दर्शाते म्यूजियम, सांस्कृतिक केंद्र निर्माण आदि कार्य प्रगति पर है। इन सब के साथ यहाँ जनसहयोग से 11 करोड़ की राशि खर्च कर 51 फिट पंचधातु के भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना का दिव्य कार्य विप्र फाउंडेशन भी कर रहा है। इस कार्य को सुगम बनाने में सरकार हर संभव मदद कर रही है। उद्देश्य एक ही है कि सांस्कृतिक धरोहरों का पुनरूत्थान हो, लोग अरूणाचल आएं, विभिन्न संस्कृतियों का संगम हो, राष्ट्र सशक्त बने।
ऐसे अनुकरणीय कार्यों हेतु अरुणाचल सरकार का वंदन करने हेतु विप्र फाउंडेशन ने ‘ ‘अभिनंदन अरूणाचल’ नामक कार्यक्रम का आयोजन इंदौर में किया है।
इस यादगार कार्यक्रम के लिए अहिल्या देवी की पुण्य भूमि इंदौर का चयन उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप है, जिन्होंने तीन शताब्दियों पूर्व यही कार्य व्यापक रूप में कर काशी, गया, सोमनाथ, अयोध्या, मथुरा, हरिद्वार, द्वारिका, बद्रीनारायण, रामेश्वर, जगन्नाथ पुरी इत्यादि प्रसिद्ध तीर्थस्थानों पर मंदिर और धर्म शालाएं के निर्माण के माध्यम से धर्म और संस्कृति को जीवित रखा था।
विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक आदरणीय श्री सुशील जी ओझा भाईसाहब द्वारा जब यह जिम्मेदारी हमें मिली तो हम सभी जुट गए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए।
एक ओर जहां साथ मिल रहा था सभी विप्र फाउंडेशन के सक्रिय साथियों का वहीं सटीक मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा था आदरणीय श्री राधेश्याम जी शर्मा गुरुजी एवं इंदौर के लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्री रमेश जी मेंदोला का।
आदरणीय श्री सुशील जी ओझा भाईसाहब 13 को सुबह ही इंदौर आ गए और सभी तैयारियों को अंतिम रूप अपने निर्देशन में प्रदान करने लगे।उनके साथ मौजूद थे उदयपुर माउली के विधायक एवं विप्र फाउंडेशन के परशुराम कुंड प्रकल्प के राष्ट्रीय संयोजक आदरणीय श्री धर्मनारायणजी जोशी।इनका साथ पाकर हमारी पूरी टीम दोगुने उत्साह और जोश से भर उठी।
शुक्रवार ढ़ोल ढमाकों के साथ देवी अहिल्याबाई होल्कर विमानतल पर लगभग 25 साथियों ने स्वागत किया अरूणाचल प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री और परशुराम कुंड के विधायक, दिग्गज राजनेता चाउना मीन जी एवं विधायक (तेजू)श्री कारीखो क्री, विधायक(नामपोंग) लामसई सिमाई व उनके साथ पधारे अन्य अधिकारियों का।श्री चाउना मीन जी को ज़ेड प्लस सिक्युरिटी मिली हुई है तो लगभग 15 कारों का काफ़िला उनके साथ हमेशा मौजूद रहा।
आज रात होटल रेडीसन में इंदौर के प्रथम नागरिक महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने “अभिनंदन अरुणाचल” की शुरुआत की और अपनी ओर से रात्रि भोज का आयोजन किया।इंदौर नगर निगम के प्रमुख पार्षद गण एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय जी तथा अभिनंदन अरुणाचल के स्वागताध्यक्ष विधायक श्री रमेश मेंदोला जी व शहर के विशिष्ट नागरिकों ने अरुणाचल अतिथियों का स्वागत किया।
14 अक्टूम्बर की सुबह सभी अतिथी नवश्रृंगारित बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में थे।गर्भ गृह में पूजा अर्चना के बाद महाकाल लोक का भ्रमण कर सभी अभिभूत थे।उज्जैन में विप्र फाउंडेशन की ओर से श्री केशवमणि जी शर्मा और उनके साथियों ने अरुणाचल अतिथियों का स्वागत किया।
आज दोपहर सभी का भोजन विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राधेश्याम जी शर्मा के यहां हुआ।शहर के गणमान्य नागरिकों ने यहां अतिथियों से मुलाकात की।पूरे शर्मा परिवार ने बहुत ही प्यार से बहुत ही स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की हुई थी,सभी अतिथि इस सत्कार से बहुत प्रसन्न हुए।
दोपहर को महू में बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली पर संस्थान के सचिव राजेश जी वानखेड़े ने अरुणाचल अभिनंदन समारोह के अंतर्गत अतिथियों का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया और जन्मस्थली का भ्रमण कराया।
सांयः 7 बजे जब सभी अतिथी नेचर नर्सरी पहुंचे तो रमेश जी मेंदोला के इस भव्य आयोजन में उनकी अगवानी बग्गी,विंटेज कार और शहनाई से की गई।सुबह तो हमें यह मालूम था कि 150 लोगों के लिए कार्यक्रम का आयोजन होना है,पर दादा दयालु शाम तक होते होते इसे 500 लोगों के आयोजन में बदल चुके थे।100 बटुक विद्यार्थी जब स्वस्तिवाचन करते हुए अतिथियों को मंच तक ले गए तो सभी अतिथि भावविभोर हो गए।नेचर नर्सरी को दुल्हन की तरह सजवा दिया था दादा ने।उप मुख्यमंत्री श्री चाउना मीन ने शहर भर के करीब 60 ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों के बीच अपनी बात रखी।
श्री सुशीलजी ओझा ने विप्र फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों को , फाउंडेशन के नीति नियमों को उपस्थित विप्रजनों को विस्तार से समझाया। सभी उपस्थित इन 60 ब्राह्मण संगठनों ने इंदौर की ओर से भारत भर में सुशीलजी ओझा भाईसाहब द्वारा विप्र बंधुओं के लिए किये जा रहे सेवा कार्यों के लिए उनका अभिनंदन किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में अरुणाचल के पर्यटन मंत्री श्री नाकाप नालो एवं पर्यटन विभाग के संचालक श्री अबु तायंग भी शामिल हो चुके थे।सभी इस अभिनंदन को अविस्मरणीय बता रहे थे।अद्भुत हो दादा आप और अद्भुत है आपकी माया
15 अक्टूम्बर को एक भव्य और गरिमामय आयोजन “अभिनंदन अरुणाचल” का आयोजन ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के जमावर हॉल में किया गया जिसमें शहर भर के विप्र एवं अन्य समाज के विशिष्ठजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।
अरुणाचल अतिथियों के अलावा विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री सुशील जी ओझा भाईसाहब संस्थापक संयोजक ,श्री धर्मनारायणजी जोशी उदयपुर से,श्री आर.बी.शर्मा जी औरंगाबाद से, श्री रतन शर्मा जी गौहाटी से, श्री परमेस्वरजी शर्मा सालासर से तथा इंदौर के लोकप्रिय सांसद श्री शंकर जी ललवानी व क्षेत्रीय विधायक श्री संजय शुक्ला जी भी मंच पर सुशोभित थे।मेजबान की भूमिका में मेरे साथ थे आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राधेश्याम जी शर्मा एवं रमेश जी मेंदोला।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन मंत्री श्री नाकाप नालो एवं उपमुख्यमंत्री श्री चाउना मीन जी का सहज सरल दिल को छू लेने वाला उद्बोधन।दिल से बोल रहे थे हमारे अतिथी गण और मंत्रमुग्ध हो उनकी मीठी हिंदी को सुन रहे थे इंदौर के सुधीजन।
अपने सारगर्भित उद्बोधन में अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री चाउना मीन ने कहा कि परशुराम तीर्थ से अरुणाचल में पर्यटन बड़ेगा। वहां एक अद्भुत विशाल शिवलिंग भी है जिसे देखने लोग दूर दूर से आते है।उन्होंने आगे कहा कि एक समय ऐसा भी था जब अरुणाचल प्रदेश में ना अच्छे शिक्षक थे और ना अच्छे डॉक्टर,लेकिन जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, तस्वीर ही बदल गई है।
आज अरुणाचल प्रदेश रेल, एअर और सड़क मार्ग से जुड़ गया है।अरुणाचल प्रदेश में प्राकृतिक सौंदर्य अकूत है,इसलिए पर्यटन की अपार संभावनाएं है।उन्होंने कहा कि मैं पिछले 3 दिनो से इंदौर में हूँ यहां की आतिथ्य परंपरा ने हमारी पूरी टीम का दिल जीत लिया।इंदौर का खानपान अच्छा है और स्वच्छता के क्या कहने। इंदौरियो की जितनी तारीफ की जाए कम है।विप्र फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि विप्र फाउंडेशन के प्रयासों के कारण ही परशुराम कुंड प्रकल्प को सारे देश में लोकप्रियता मिल रही है।
विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक श्री सुशील जी ओझा ने सदन को बताया कि आगामी 8 नवंबर से 8 जनवरी तक सम्पूर्ण भारतवर्ष में अरुणाचल आमंत्रण रथ यात्रा विप्र फाउंडेशन द्वारा निकाली जाएगी जिसका नेतृत्व संत स्वामी श्री चिरंजीव रामनारायण जी करेंगे। संत श्री एवं अतिथिगणों के हाथों इस आमंत्रण यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया।
अतिथिद्वय के अलावा गौहाटी के प्रसिद्द उद्योपति श्री रतन शर्मा, श्री शंकर ललवानी,श्री रमेश मेंदोला,श्री संजय शुक्ला, श्री राधेश्याम जी शर्मा ने भी संबोधित किया।
विप्र फाउंडेशन द्वारा श्री रमेश मेंदोला को विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय संरक्षक बनाने की महत्वपूर्ण घोषणा भी की गई।
अगले वर्ष अरुणाचल प्रदेश में नए स्वरूप में बनकर तैयार होने वाले अलौकिक तीर्थ परशुराम कुंड के लिए आर्थिक सहयोग देने के लिए एक साथ कई हाथ उठे और देखते ही देखते 51 लाख रुपए देने की घोषणा विप्र फाउंडेशन के मंच से हो गई। किसी ने 51 हजार दिए तो किसी ने 5 लाख।सांसद निधि से 10 लाख देने की घोषणा सांसद लालवानी ने की। यहां तक कि संत समुदाय ने भी आर्थिक सहयोग की घोषणा की।कार्यक्रम में इंदौरी नागरिकों के इस उत्साह को देख उपमुख्यमंत्री श्री चाउना मीन जी ने भी अपने व अपने साथियों की ओर से 15 लाख रुपये विप्र फाउंडेशन के मूर्ति प्रकल्प के लिए देने की घोषणा की।
बहुत ही प्रेमिल, उत्साह और उल्लास से भरे इस “अभिनंदन अरुणाचल” समारोह की स्मृतियां हमेशा दिल पर अंकित रहेगी और साथ ही अंकित रहेगी अरुणाचल से पधारे श्री चाउना मीन जी व उनके साथियों की विनम्रता, मीठी बोली,उनका सहज सरल व्यवहार व प्यार और स्नेह।
आभारी हूँ अरुणाचल अतिथियों का जो इंदौर पधारे, हृदय से कृतज्ञ हूँ श्री सुशील जी ओझा भाईसाहब का जिन्होंने हम पर भरोसा किया और इंदौर में “अभिनंदन अरुणाचल” आयोजित किया।बहुत कुछ सीखने को मिला भाईसाहब से इन चार दिनों में
।
हृदय से आभार इंदौर के उन सभी गणमान्य अतिथियों का जो हमारे बुलाने पर तीन दिवसीय इस आयोजन में शामिल हुए।
कुणाल मिश्रा : प्रदेशाध्यक्ष
विप्र फाउंडेशन मध्यप्रदेश
श्री राधेश्याम जी शर्मा
श्री रमेश जी मेंदोला
श्री चंद्रमोहन जी दुबे
श्री बाबूलाल जी गौड़
श्री सौरभ मिश्र
श्री संजय मिश्रा
श्री विवेक व्यास
श्री वीरेंद्र त्रिपाठी
श्री विकास मिश्रा
श्री प्रताप दुबे
श्री वासुदेव पंड्या
श्री राहुल मारवाल
श्री कमल गौड़
श्री नितीश कौशिक
श्री देवांश मिश्र
श्री जितेंद्र शर्मा
श्री मनीष मिश्रा
श्री राघवेंद्र त्रिपाठी
श्री डॉ लोकेश जी जोशी
श्री तरुण मिश्र
श्री गगन शर्मा
श्री मयंक शर्मा
श्री दिलीप जी दुबे
श्री दिनेश दवे
श्री अग्रज मिश्र
श्री चेतन शर्मा
श्री तुषार शर्मा
श्री भूपेश व्यास
श्री रूपेश व्यास
श्री अभय कटारे
श्री संदीप भार्गव
श्री विकास जी अवस्थी
श्री ईश्वर जी शर्मा
श्री विजय अड़ीतवाल
श्री रमन जी रावल
श्री प्रवीण जी जोशी
श्री संजय जी ठाकुर
श्री कुणाल मिश्र