राउरकेला, 17 जनवरी 2021। विप्र फाउण्डेशन, राउरकेला कि महिला प्रकोष्ठ की ओर से उनका प्रथम कार्यक्रम “संस्कारोदय” के अंतर्गत आज वेदव्यास गौशाला में गौ सेवा और मानव सेवा के कार्य किये गये। इस सेवा कार्य में गाय को दलिया खिलाना एवं वहां कार्यरत लोगों के लिए सुखा राशन वितरित कर किया गया। राउरकेला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा अनीता जोशी के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय महासचिव आशा जी शर्मा, राउरकेला महासचिव सीमा चौमाल, उपाध्यक्ष सुमन शर्मा, शिखा शर्मा, कोषाध्यक्ष कविता शर्मा, सचिव भंवरी देवी पारीक एवं मधु शर्मा कार्यकारिणी सदस्य उर्मीला शर्मा, विणा शर्मा एवं अर्चना जोशी का रहा। प्रांतिय अध्यक्ष श्री राम अवतार जी शर्मा, राउरकेला अध्यक्ष टिंकू जी चौमाल , महासचिव रविकांत जी शर्मा, उपाध्यक्ष शांतिलाल जी पारिक एवं विनय जी शर्मा, सचिव गौतम जी शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य अजय जी शर्मा एवं सदस्य प्रमोद पारीक, पूजा पारीक एवं उत्सव शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। विशेष आभार श्री सुभाष जी जोशी जी का जिन्होंने इस कार्यक्रम को करने कि सलाह दी एवं अपना बहुमूल्य सहयोग दिया। कार्यक्रम कि शुरुआत महिला प्रकोष्ठ की महासचिव सीमा चौमाल द्वारा सबका स्वागत कर के किया गया । प्रांतिय अध्यक्ष श्री राम अवतार जी शर्मा ने संस्कारोदय कार्यक्रम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती अनीता जी जोशी ने हर महिने “संस्कारोदय ” के तहत निरंतर गौ सेवा करते रहने का कहा। विप्र फाउण्डेशन ,राउरकेला के अध्यक्ष श्री टिंकू जी चौमाल ने महिला प्रकोष्ठ के प्रथम कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने के लिए उन्हे बधाई दी एवं भविष्य में कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना एवं अपनी कार्यकारिणी की तरफ से यथासंभव सहयोग एवं योगदान प्रदान करने का कहा।