सीकर, 5 अप्रैल 2021 । स्थानीय पोलो ग्राउण्ड स्थित विद्याश्रम स्कूल में सोमवार को विप्र फाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष मंजू लाटा ने बताया कार्यक्रम में होली सें संम्बधिंत गीत-संगीत एवं समाज के चिन्तनिय विषयों पर संगोष्ठी की गई जिसमें में बालिकाओं को शिक्षा व संस्कार दोनो को साथ लेकर चलने की शिक्षा दी तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायिका सुशीला शर्मा ने होली के गीत व भजनों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ देकर श्रोताओं को झूमनें के लिए मजबूर किया। चंग व ढोलक की थाप पर सभी महिलाओं ने नृत्य करके कार्यक्रम का आनन्द उठाया। कार्यक्रम का संयोजन चंदा शर्मा एवं रंजना शर्मा ने किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्य डाॅ सम्पति मिश्रा, लीलावती शर्मा, अनुराधा शर्मा, कविता शर्मा, निशा दाधिच, निधि खण्डेलवाल, सुशीला शर्मा, कमला शर्मा, विमला पाण्डे, उर्मिला शर्मा, माया झिकनारियाँ, मंजू बोचीवाल, सुशीला खण्डेलवाल, लक्ष्मी खण्डेलवाल, हेमा जोशी, बबीता जलधारी, किरण तिवाड़ी, अंकिता शर्मा, नीलम शर्मा, सुशीला रामरतन शर्मा, सुमन जलधारी, संगीता शर्मा, मोनिका शर्मा, मंजू शर्मा, मंजू त्यागी, मधु मिश्रा, भारती शर्मा आदि उपस्थित रहे।