हनुमानगढ़, 1 सितम्बर 2018। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ जिला इकाई हनुमानगढ़ के सौजन्य से हनुमानगढ़ टाउन में राजकीय अस्पताल के पास वार्ड नंबर 32 के पार्क में वृक्षारोपण का भव्य आयोजन किया गया किया गया जिसमें सबसे पहले व्यापार मंडल शिक्षा समिति की छात्राओं द्वारा गिद्दा प्रस्तुत किया गया उसके पश्चात फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इसी विद्यालय की छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिताओं में पर्यावरण को बचाने संबंधी अपनी भावनाएं व्यक्त की प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को तथा भाग लेने वाले सभी छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किए गए। इसके पश्चात जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ श्री दिनेश जैन, पुलिस सुप्रीटेंडेट अनिल कयाल व शहर के गणमान्य नागरिकों और वार्ड वासियों द्वारा पार्क मे पौधे लगाए गए। तथा उनके सार-संभाल के जिम्मेदारी ली। जिला कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में बोलते हुए कहा कि पौधे हमारे साथी भी हैं और गार्जियन भी, यह हर तरह से हमारा साथ देते हैं इसलिए पेड़ लगाने और पालने की हमारी भी जिम्मेदारी बनती है। एसपी अनिल कयाल ने कहा कि आज पर्यावरण में बढ़ रहे तापमान को देखते हुए यह जरूरी है कि हम अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं। इस की अनिवार्यता हमारे लिए बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री दिनेश दाधीच, जिलाध्यक्ष श्री कालूराम शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती मंजू शर्मा, बालकिशन गोलियांन, श्रीमती हेमलता जोशी, श्रीमती ममता कौशिक, डॉक्टर बृजेश गौड., डॉक्टर जी डी शर्मा, श्रीमती दुर्गा शर्मा, श्रीमती नेहा, डॉ प्यारे लाल शर्मा, श्री राधाकृष्ण सिंगला, श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा, पंडित गिरिराज शर्मा, भारत भूषण कौशिक, एवं विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों में डॉक्टर नीलम गौड़, डॉ शिप्रा शर्मा, श्रीमती पूनम शर्मा एवं वार्ड के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। अंत में राजेश दादरी व उनकी टीम द्वारा राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया और विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉक्टर नीलम गैड. द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का वार्ड वासियों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सहयोग करने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया गया जबकि मंच संचालन पंडित गिरिराज शर्मा व भारत भूषण कौशिक द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।