जोधपुर 6 मार्च 2023 |51,000/- विप्र कन्या का मायरा भरके, जोधपुर में विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ ने मनाया फागोत्सव
वृद्धजनों के संग फाग उत्सव मनाने गई विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की खुशियां रविवार को उस समय दोगुनी हो गई, जब उन्होंने बुजुगों के सामने कच्छी घोड़ी नृत्य की प्रस्तुति देने विप्र समाज की एक बालिका को बुलाया।
जब महिलाओं को पता चला कि बालिका की आगामी दिनों में शादी होने वाली और परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है तो महिलाओं ने उसकी मां- बहन, भुआ बनकर वहीं पर मायरा भर दिया और यह फागोत्सव मायरे के उत्सव में बदल गया।
माहौल इतना भावुक था कि राधा-कृष्ण की भक्ति में डूबे बुजुर्गों की आंखें यह नजारा देख नम थीं। वहीं महिलाओं ने हंसी-खुशी मौके पर ही 51 हजार रुपए और अपने घर महिलाओं ने तुरंत 51 हजार रुपए नकद और मिलने वालों के यहां से घरेलू जरूरत और घरेलू जरूरत के सामान मंगवाकर का सामान मंगवाकर भेंट कर दिया।
दरअसल, विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष शीला आसोपा व मंजू थानवी के नेतृत्व में महामंदिर स्थित जोधाणा वृद्धाश्रम में फागोत्सव का आयोजन था।
यहां पर कृष्ण राधा के रूप में दीपाली व सोनू जोशी के होली गीतों पर बुजुर्ग खूब झूमे, लेकिन जब एक बालिका कच्छी घोड़ी की प्रस्तुति देने आई तो उसकी प्रस्तुति पर सभी ने तालियों से अभिवादन किया। जब उसके परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया तो मायरा भर दिया।
बुजुर्गों ने 500 किलो पुष्पों से खेली होली
यहां पर 29 बुजुर्ग ऐसे हैं जिनको अपनों ने छोड़ दिया और इनमें से 14 बुजुगों को ये भी पता नहीं है कि इनका जन्मदिन कब है। ऐसे में पहली बार विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ ने 500 किलो पुष्प से होली खेली और अपने हाथ से भोजन करवाया। इस दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रभारी नवीन जोशी अतिथि थे।