विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ जोन 1- सी जोधपुर द्वारा छह जिलों के 101 स्थानों से एक साथ की गई विप्र महिलाओं की वर्चुअल प्रार्थना को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा ‘मैक्सिमम वुमन पार्टिसिपेंट इन अ वर्चुअल प्रेयर मीट’ के रूप में रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ शीला आसोपा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक व संस्थापक श्री सुशील ओझा की प्रेरणा से देश में शांति, स्वास्थ्य और एकता के लिए यह वर्चुअल प्रार्थना कार्यक्रम कोरोना काल में आयोजित किया गया था ।