विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ राउरकेला द्वारा आयोजित प्रांतीय मेघ मल्हार तीज महोत्सव 17 अगस्त, 2024 को राउरकेला के महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया। पहले चरण में एक मीटिंग हुई जिसमें विप्र फाउंडेशन के राष्ट्र और प्रांत के उच्च पदाधिकारी गण और सभी शाखा के सदस्य उपस्थित थे। इस मीटिंग में विप्र फाउंडेशन को लेकर सार्थक चर्चा हुई । मीटिंग के पश्चात महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती पूनम जी शर्मा ने सभी शाखा के अध्यक्षों एवं प्रांत के पदाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए मोमेंटो, गिफ्ट और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पधारे हुए राउरकेला मारवाड़ी महिला मंच के पदाधिकारियों को विप्र उत्तरी,पुष्प और भेट से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में राउरकेला के सदस्यों ने मेहमानो का तिलक लगाकर स्वागत किया | सभी शाखा अध्यक्षों ने अपने अपने बैनर ले सदस्यों के साथ एक-एक कर प्रांगण में नाचते गाते आगमन किया | नन्ही परियों द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य, विप्र प्रकल्प के अंतर्गत “बेटी ब्याहो बहू पढ़ाओ” पर मंच प्रस्तुति, आठवां वचन का नाट्य रूपांतरण, बेटियों द्वारा नृत्य आदि ने पूरे माहौल को राजस्थानी रंग देकर सभी का मनोरंजन किया | राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं शाखा स्तर के पदाधिकारियों की उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गयी। राउरकेला शाखा की अध्यक्ष सीमा जी चौमाल एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों का इस कार्यक्रम में अभूतपूर्व योगदान रहा, जिन्होंने मेघ मल्हार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात अपना योगदान दिया।