कोलकाता, 8 फरवरी 2020। विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, कोलकाता की ओर से आम बजट के विश्लेषण के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में प्रमुख वक्ता सीए श्री आर. के. व्यास व सीए श्री आनंद चौबे थे। सीएस राजेंद्र चोटिया ने मॉडरेटर के रूप में भाग लिया। वीसीसीआई अध्यक्ष श्री सिएस श्री अशोक पुरोहित ने स्वागत भाषण में चेंबर के कार्यों को बताया। श्री आर. के. व्यास ने डायरेक्ट टैक्स इंडिविजुअल कर(टैक्स) के प्रावधानों के बारे में सरकार की नई स्कीम विवाद से विश्वास के बारे में विस्तार से बताया जबकि सीए श्री आनंद चौबे ने इनडायरेक्ट टैक्स के प्रावधानों को जीएसटी के बारे में बताया। संचालन सचिव श्री योगेश तिवारी ने किया। कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री दिलीप सिखवाल विसीसीआई अध्यक्ष श्री अशोक पुरोहित, समिति अध्यक्ष श्री अमित शर्मा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री सज्जन शर्मा, श्री अजय थानवी, श्री त्रिलोचन शर्मा, श्री आदित्य पुरोहित, श्री पंकज शर्मा, श्री तोलाराम तावणियां, श्री हरीश आसोपा आदि उपस्थित थे। इस आयोजन में श्री महेश जोशी, श्री राजकुमार सहल, श्री गिरीश सोती और श्री नीरज शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।