धौलपुर, 8 मई 2021 । कोविड महामारी की द्वितीय लहर के चलते कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की बेहद आवश्यकता बढ़ रही है। इसी क्रम में मरीजों के दर्द और उनकी वेदना को समझकर मानवता की सेवा भावना को ध्यान में रख कर आक्सीजन की बेहद कमी से जूझते मरीजों की आवश्यकता समझते हुए युवा मंच ने 15 ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन धौलपुर को सुपुर्द किए। युवा प्रकोष्ठ के श्री संजय शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि धौलपुर में ऑक्सीजन की कमी से कोई भी जनहानि अब ना हो। इसी क्रम में विप्र युवा 100 हाइफ़्लो मास्क एवं आक्सीजन मास्क भी धौलपुर हॉस्पिटल को उपलब्ध कराएगा। विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है साथ ही जरूरतमंद लोगों को मास्क, सेनेटाइजर का वितरण समय समय पर किया जाएगा। ताकि कोरोना का खात्मा किया जा सके। विप्र फाउंडेशन युवा मंच धौलपुर द्वारा महर्षि परशुराम जयंती से पूर्व 15 ऑक्सीजन सिलेण्डरों सहित 100 हाई फ्लो मास्क एवं आक्सीजन मास्क भी आगामी समय में जिला प्रशासन धौलपुर को भेंट किए जाएंगे। युवा मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि विप्र फाउंडेशन युवा मंच धौलपुर के आधा दर्जन पदाधिकारी संक्रमण के दौर से गुजर रहे हैं। सभी अपने घर में आइसोलेट् हैं, लेकिन कुछ करने का जज्बा हो तो हर राह आसान हो जाती है। कोरोना से ग्रसित होने के बावजूद भी विप्र फाउंडेशन युवा मंच के सदस्यों ने वर्चुअल मीटिंग कर तय किया कि ऑक्सीज़न सिलेंडर, मास्क एवं विभिन्न एन्टी कोविड सामग्री जिला प्रशासन धौलपुर को देगें, जिससे कोविड संक्रमण से ग्रसित लोगों का बेहतर इलाज हो सके। इसी उद्देश्य को लेकर युवाओं ने आर्थिक संग्रहण का कार्य शुरू किया और दो दिन के अंदर ही युवाओं की टीम ने लगभग दो लाख साठ हजार रुपये का आर्थिक संग्रहण कर दिखा दिया कि कोई भी काम असम्भव नहीं है, विप्र फाउंडेशन ने आमजन से अपील की है कि सरकार द्वारा एवं जिला प्रशासन द्वारा आमजन के जीवन को बचाने हेतु समय समय पर जारी कोविड प्रोटोकॉल एवं गाइडलाईन की पालना करें। आमजन की मदद और जागरूकता से ही कोरोना का अंत संभव है। मास्क लगाएं और बेबजह घर से बाहर ना निकलें। इस अवसर पर संजय शर्मा, अशोक पचौरी, विप्र संजीव, विवेक शर्मा, शशांक कौशिक, विजय शर्मा, ललित शर्मा, पंकज शर्मा, आदि लोग मौजूद थे।