जयपुर, 3 नवंबर 2019। विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ जोन-१ द्वारा रविवार को ग्रीन हेवेन्स गार्डन में विप्र गौरव एवार्ड, स्नेह मिलन समारोह और अन्नकूट प्रसाद का भव्य एवं बहुआयामी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भिन्न भिन्न क्षेत्रों के १४० विशिष्टजनों का सम्मान किया गया जिनमे न्यायमूर्ति, प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक, साहित्यकार, सिनेकलाकर, मंच कलाकार, खिलाड़ी, समाजसेवक आदि शामिल थे। समारोह में असंख्य मुकुटमणियों के आलावा बड़ी संख्या में युवा एवं मातृशक्ति ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील उदेईया की अध्यक्षता में संपन्न इस समारोह में जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा, राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक श्री महेश जोशी, पूर्व विधायक दोसा श्री शंकरलाल जी शर्मा, महापौर जयपुर श्री विष्णु लाटा, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संस्थापक संयोजक एवं विप्र गौरव श्री सुशील ओझा, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता श्रीमती अर्चना शर्मा, कांग्रेस नेता श्री पुष्पेन्द्र भरद्वाज, पार्षद श्री दिनेश अमन एवं श्री मान पण्डित की उपस्थिति ने समारोह में चार चांद लगा दिया वही आज के समारोह में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तर के एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही साथ ही बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित करने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं ब्राह्मण समाज की विभिन्न क्षेत्रों को गौरवान्वित करने वाली, विशेष रूप से चिकित्सा खेल एवं धर्म संस्कृति के क्षेत्र की विभूतियों ने उपस्थित दर्ज करा कर कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस अवसर पर श्री सुशील ओझा ने कहा कि विप्र फाउंडेशन सदा ही क्रियात्मक कार्यों में विश्वाश रखता है और जो कहता है वही करता है, इसलिए समाज का विश्वास जीत पाया है। विफा के अन्य पदाधिकारियों में श्री पवन पारीक, श्री विनोद अमन, श्री देवीशंकर शर्मा, श्री राजेश कर्नल, श्री सतीश शर्मा, श्री केदार शर्मा के आलावा युवा प्रकोष्ठ के सभी पदाघिकारी उपस्थित थे। आयोजक समिति के अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा एवं सेकडों की संख्या में उनकी युवा टीम अत्यंत महत्वपूर्ण तरीके से कार्यरत रही जो अत्यंत ही सुखद एवं अभिभुत कर देने वाली रही। कार्यक्रम के पश्चात करीब करीब दो हजार विप्र बंधुओं ने स परिवार अन्नकूट का महा प्रासाद ग्रहण किया।