पाली, 30 दिसम्बर 2017। विप्र फाउंडेशन युवाप्रकोष्ठ पाली प्रथम मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में यू.आई.टी. के चेयरमैन श्री संजय ओझा, विफा युवाप्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री जुगल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा विशेष रूप से आमंत्रित थे। इस बैठक में विप्र फाउंडेशन युवाप्रकोष्ठ पाली की कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया गया जिसमे श्री मनीष ओझा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में श्री सुरेंद्र पुरोहित व माणिकलाल शर्मा को नियुक्ति दी गयी। श्री गौरीशंकर शर्मा, श्री प्रवीण दुबे, श्री हर्ष शर्मा, श्री परमेश्वर राणीजा को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया और श्री चन्द्रशेखर श्रीमाली एवं निशान्त दबे को महामंत्री बनाया गया। इनके अलावा चार मंत्री- श्री देवेंद्रसिंह राजपुरोहित, अनिल शर्मा, प्रमोद पारीक, आशीष शर्मा, एक कोषाध्यक्ष- श्री जुगलकिशोर दाधीच, चार संगठन मंत्री- श्री मनीष शर्मा, आशीष सारस्वत, रवि पारीक, श्री मनीष रोइसवाल, जिला प्रवक्ता – श्री जयदीप पुरोहित, खेलकूद प्रभारी- श्री राजेश ओझा, छात्रपरिषद प्रभारी- श्री नकुल दबे के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य- श्री पुनीत दबे, श्री महेश दाधीच, श्री गौरव व्यास, श्री विशाल पांडे, श्री जितेन्द्रसिंह राजपुरोहित को मनोनीत किया गया। इन सभी नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों को माला पहना कर सम्मानित किया गया। वक्तव्य रखने वालों में थे श्री संजय ओझा, श्री जुगल शर्मा, डॉ. रवि शर्मा और मनीष ओझा जबकि सफल संचालन अधिवक्ता श्री चंद्रशेखर श्रीमाली ने किया।