धौलपुर, 17 जनवरी 2021। राजस्थान सरकार द्वारा 25 अप्रैल को प्रस्तावित रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे धौलपुर जिले के युवाओं के लिये विप्र फाउंडेशन युवा मंच की धौलपुर इकाई द्वारा एस. एन. कालेज में निशुल्क टेस्ट सीरीज का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी सी बोहरा समाज सेवी एवं शिक्षाविद् रहे। विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रवि पचौरी जी तथा अध्यक्षता एस एन कालेज के निदेशक संजय शर्मा ने की। प्रतियोगियों का हौसला अफ़ज़ाई करते हुये अतिथियों ने कहा कि यह समय आपके लिये स्वर्णिम है इसमें अच्छी तैयारी करके आप अपने परिवार और समाज का नाम रोशन कर सकते हो, इसलिये विप्र फाउंडेशन के द्वारा चलायी जा रही निशुल्क टेस्ट सीरीज आपकी तैयारी के लिये बहुत मददगार साबित होगी। जानकारी देते हुये युवा मंच के जिलाध्यक्ष विप्र संजीव ने बताया कि निशुल्क टेस्ट सीरीज प्रत्येक रविवार को आयोजित होगी। हमारा उद्देश्य टेस्ट सीरीज के द्वारा प्रतियोगी के मन से परीक्षा का भय निकालकर राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित रीट परीक्षा में अधिक से अधिक चयन देना है। पंजीकरण प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे रवि व्यास और विवेक शर्मा ने बताया कि निशुल्क टेस्ट सीरीज के लिये 755 प्रतियोगियों ने अपना पंजीकरण करवाया था जिसमें 552 छात्र उपस्थित रहे। निशुल्क टेस्ट सीरीज के प्रभारी क्रष्ण कान्त शर्मा और रामनरेश पचौरी ने बताया कि प्रश्न पत्र का स्तर बिलकुल रीट की तरह ही रखा गया है जिसको जयपुर एवं जोधपुर के विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया जा रहा है परीक्षा के प्रभारी पुष्प कांत जी जिनके निर्देशन में यह परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा सहयोगी नवीन शर्मा, ऋचा शर्मा, गौरव शर्मा, तरुणा मिश्रा, अमन आदि ने अपनी सेवाएं दी।