उदयपुर, 26 जनवरी 2019। विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-१ए जोनल कार्यकारिणी एवं युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने विप्र स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत फैलते हुए स्वाइन फ्लू से बचाव के लिये आज उदयपुर शहर में काढ़ा वितरण किया गया। करीब २००० लोगों को स्वदेशी विधि से तैयार किया हुआ गाढ़ा वितरण किया गया। जोन-१ए के प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा ने बताया कि इस काढ़े को कई देशी जड़ी बूटियों से बनाया गया है और विशेष रूप से स्वाइन फ्लू के लिए ही बनाया गया है। श्री शर्मा ने कहा कि अभी राजस्थान में स्वाइन फ्लु बहुत फ़ैल रहा है, जड़ी-बूटियों से निर्मित यह काढ़ा इस रोग के लिए कारगर व रामबाण दवा है। इसको आयुर्वैदिक चिकित्सकों की देख-रेख में बनाया गया है। करीब १००० से ज्यादा लोगों ने इस काढ़े का सेवन किया। इस अवसर पर प्रसेश महामंत्री श्री लक्ष्मीकांत जोशी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री राधेश्याम सिखवाल, श्री विजय विप्लवी सहित विफा के अनेक कार्यकर्ता सेवा में लगे हुए थे।