रानीवाड़ा 2 जुलाई 2020। विप्र फाउंडेशन प्रदेश एवं जिला संगठन के निर्देशों की पालना करते हुए विप्र फाउंडेशन रानीवाड़ा के कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री नरपत कुमार पुरोहित डूंगरी द्वारा ब्लाक कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस कार्यकारिणी में श्री बलवंत रोहित, जेतपुरा, श्री महेश बोहरा, रानीवाड़ा श्री सुरेश कुमार जोशी, आजोदर, श्री पोपटलाल रावल, रानीवाड़ा खुर्द, श्री चेतदास वैष्णव, रानीवाड़ा, को ब्लॉक उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है वहीँ श्री गिरीश अवस्थी, रानीवाड़ा, को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। श्री प्रेमाराम रावल। सिलासन। श्री बागाराम पुरोहित, रोड़ा, श्री शंकर लाल पुरोहित, फतापूरा को मंत्री पद डीओए गया है वहीँ श्री मुकेश जोशी, जेतपुरा, को महामंत्री और श्री उत्तम पुरोहित, डूंगरी, को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। श्री प्रकाश सारस्वत, रानीवाड़ा खुर्द, एवं श्री बलवंत पुरोहित, बाड़ा, को प्रचार मंत्री की नियुक्ति दी गयी हैं।