रायपुर, 15 जनवरी 2021। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री चरण शर्मा के आदेश अनुसार महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सोनाली शर्मा जी ने रायपुर महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष के पद पर श्रीमती संध्या दिनेश शर्मा की नियुक्ति की है। प्रदेश महामंत्री श्री रितेश शर्मा ने बताया कि श्रीमती संध्या दिनेश शर्मा जी पूर्व में रायपुर नगर निगम में पार्षद भी रह चुकी है। श्रीमती संध्या दिनेश शर्मा पार्षद रहते हुए भी बहुत से सामाजिक कार्य और जनहित में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सोनाली शर्मा जी ने आशा व्यक्त की कि रायपुर जिला अध्यक्ष महिला शाखा की जिम्मेदारी मिलने से निश्चित रूप से उनके अनुभव का लाभ समाज को अवश्य मिलेगा। और हमारे समाज की महिलाएं भी सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहेगी।