रेंगाली (अंगुल), 26 जनवरी 2021 । विप्र फाउंडेशन रेंगाली शाखा द्वारा आज सुबह १० बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं राष्ट्र गान का आयोजन एवं मिठाई वितरण का आयोजन किया गया। ध्वजा रोहण विप्र समाज के सम्मानित वरिष्ठ श्री सुभाष जी शर्मा द्वारा एवं राष्ट्र गान सामुहिक सदस्यों द्वारा किया गया। ईस अवसर पर समाज के बुद्धि जन श्री केलाश जी, श्री नरेश जी, श्री नरेश जी (हटली), श्री दामोदर जी, श्री बिरबल कोशिक, श्री गोपाल जी, श्री वेद प्रकाश, श्री निर्मल जी, श्री मुकेश जी, श्री कमल जी, श्री महेश जी, श्री अरविंद जी, श्री मुकेश जी, श्री पवन जी, श्री राजीव जी एवं विप्र समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुभाष जी शर्मा ने कहा कि इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए आप सभी का आभार एवं शुभकामनाएं तथा आशा करता हूँ कि निकट भविष्य मे अधिक से अधिक उपस्थिति देकर समाज सुधार मे आप सभी की भुमिका सक्रिय रहेगी।