पुणे, 14 अप्रैल 2019। विप्र फाउंडेशन के दशाब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक शानदार विवरणिका प्रकाशित की गई है, जिसे रामनवमी के शुभ अवसर पर 14 अप्रैल 2019 को पुणे के प्रसिद्ध श्रीमंत दगड़ू शेठ गणपति मंदिर में विधिविधान पूर्वक श्री गणेशजी के श्रीचरणों में समर्पित करने के पश्चात इसका विमोचन श्री अशोक जी गोडसे, अध्यक्ष, श्रीमंत दगड़ू शेठ गणपति मंदिर ट्रस्ट के कर कमलों द्वारा, श्री महावीर प्रसाद जी शर्मा – राष्ट्रीय अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन, श्री आर बी शर्मा जी – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री श्रीकिशन जोशी – मुख्य समन्वयक, डॉ सीए सुनील शर्मा – राष्ट्रीय महामंत्री, श्री राजेंद्र जी झिरमिरिया – अध्यक्ष महाराष्ट्र जोन एवम विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवम सदस्यों की उपस्थिति में भव्य समारोह में हुआ। इस अवसर विप्र फाउंडेशन के पुणे, औरंगाबाद और मुम्बई सदस्यों के अलावा, छः न्याति ब्राह्मण समाज, गौड़ ब्राह्मण समाज, खांडल समाज, दाधीच समाज, सारस्वत समाज, श्रीमाली समाज, आद्य गौड़ समाज, पुरोहित एवम राज पुरोहित समाज, राजस्थानी विप्र मंडल, ब्रह्म परिषद एवम गायत्री परिवार आदि के पदाधिकारियों एवम सदस्यों ने भी ससम्मान उपस्थिति दर्ज करवाई और विप्र फाउंडेशन के सामाजिक प्रयासों की सराहना की। विप्र फाउण्डेशन की एक संक्षिप्त परिचय व प्रगति विवरणिका की इस 48 पृष्ठीय पुस्तिका में संस्था स्थापना की पृष्ठभूमि व उद्देश्य, कार्यप्रणाली, सचित्र गतिविधियाँ, उपलब्धियां, वर्तमान राष्ट्रीय कार्यसमिति व जोनल अध्यक्ष महामंत्रीगण की सूची अंकित है। देश-विदेश में विप्र फाउण्डेशन से स्वजनों को परिचित करवाने में यह पुस्तिका मददगार होगी। रामनवमी के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद जी शर्मा एवम श्री श्रीकिशन जी जोशी का समस्त समाज एवम संस्थाओं द्वारा सम्मान किया गया। राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सीए सुनील शर्मा ने विप्र फाउंडेशन के उद्देश्यों, योजनाओं एवम क्रिया कलापों की जानकारी दी। विप्र फाउंडेशन के नवगठित औरंगाबाद चैप्टर की कार्यकारिणी की घोषणा चैप्टर के संयोजक सीए श्री आर बी शर्मा जी ने की, श्री सी एम शर्मा जी, अध्यक्ष और श्री राजेश बुटोले कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में मार्गदर्शक मंडल, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों को महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जी झिरमिरिया ने दुपट्टा पहनकर पदस्थापित किया। विप्र फाउंडेशन के पुणे चैप्टर की भी घोषणा की गई और CMA श्री बी एम शर्मा जी एवम श्री मनोज जी पंचारिया को संयोजक नियुक्त कर के एक कर्मठ कार्यकारिणी गठित करने का दायित्व सौंपा गया, और उन्हें पुणे में इस कार्यक्रम के सुंदर संयोजन के लिए भी धन्यवाद दिया।