व्यावर, 3 मई 2019। विप्र फाउंडेशन एवं विप्र समाज व्यावर के संयुक्त तत्वावधान में परशुराम जन्मोत्सव पर शुक्रवार, ३ मई २०१९ को विप्र गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य वक्ता विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा थे जबकि प्रधान अतिथि के रूप में विफा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती देवकृष्ण गौड़ को बुलाया गया था। इस आयोजन में मुख्य वक्ता श्री सुशील ओझा ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना चाहिए जिससे प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है और युवाओं का श्रेष्ठ कार्य करने के उत्साह का संचार होता है। श्री ओझा ने कहा कि ब्राह्मण एकता के लिए शैक्षणिक गतिविधिय्यो के प्रसार के साथ सभी घटक एक दूसरे के साथ बेटी का व्यवहार करें। उन्होंने विस्तार से विप्र शिक्षा निधि, सारथी केरियर कॉउंसलिंग, विप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स, सीखो कमाओ योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, संस्करोदय आदि कार्यक्रमो के बारे में बताया। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती देवकृष्ण गौड़ ने महिला सशक्तिकरण की योजनाओं और स्किल डवलपमेंट योजनाओं के बारे में बताया और आज की सम्मानित प्रतिभाओ के चयन की सराहना की। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन पारीक ने विप्र फाउंडेशन के कोलकाता स्थित केसर कुंज, सूरत के गौरव भवन ओर जयपुर में आगामी माह में शिलान्यास होने वाले सेंटर ऑफ एक्ससीलेंसी भवन की जानकारी दी। राष्ट्रीय सचिव श्री विनोद अमन ने विप्र फाउंडेशन के प्रकल्प वैद्य पं. रामनारायण उच्च शिक्षा सहयोग योजना के बारे में बताते हुवे कहा कि 180 होनहार विधार्थियो को 1 करोड़ 30 लाख रुपये का शिक्षा ऋण दिया जा चुका है। सभा को उदयपुर विप्र चेम्बर कॉमर्स के अध्यक्ष श्री राधेश्याम सिखवाल, मीडिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमलेश शर्मा ने सम्बोधित किया। समारोह में सुधा शर्मा, चन्द्रकांता मिश्रा, अंजली शर्मा, सीमा शर्मा, ललिता शर्मा, कविता शर्मा, निवेदिता शर्मा, सरोज शर्मा, सुधा गौतम, गजल लाटा, शिल्पा जोशी, हर्षिता लाटा, श्रेया व्यास, धनवन्ती लाटा, प्रीति शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, आरती शर्मा, शीतल शर्मा, सुलक्षणा शर्मा, प्रेरणा, रानू जोशी, वंदना शर्मा, शालिनी शर्मा, हिमांक्षी तिवाड़ी, खुशबू शर्मा व लता शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक रामावतार लाटा का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। अंत में हंसराज शर्मा ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर दिनेश शर्मा, प्रमोद वाजपेयी, ओमप्रकाश मिश्रा, नीरज शर्मा, रमेश शर्मा, नवीन शर्मा ने भी विचार रखे।