श्रीगंगानगर,7 मई 2019। विप्र फाउंडेशन और सर्व ब्राम्हण समाज के संयुक्त तत्वावधान में श्रीगंगानगर के मीरा चौक स्थित गौतम आश्रम में भगवान परशुराम जयन्ति के सामाजिक पर्व पर भव्य आयोजन किया गया। इस स्थान पर वैदिक रीति रिवाज से हवन का आयोजन किया गया और पूजा अर्चना कर महाआरती का आयोजन किया गया। जिला महामंत्री श्री प्रवीण गौड़ ने बताया कि प्रसाद वितरण के बाद श्री पवन सारस्वत व मनोज शर्मा के नैतृत्व में तपोवन ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम रखा गया जहाँ ५१ यूनिट ब्लड संग्रहण किया गया। जिला प्रवक्ता श्री विजय पंचारिया ने बताया कि इस आयोजन में डॉ. आर. पी. भरद्वाज, श्री नानूराम शर्मा, सतपाल शर्मा, श्री महावीर शर्मा, श्री रतन शर्मा, बनवारीलाल ओझईया, श्री विजय पंचारिया, श्री प्रेमप्रकाश खंडेलवाल, श्रीमती सुनीता पंचारिया, श्री विमलेश शर्मा, श्रीमती नीतू शर्मा, श्रीमती सरोज शर्मा, मोनिका शर्मा, निशा शर्मा, स्नेह शर्मा, अनीता जोशी, सुनीता जोशी सहित अनेक विप्र महानुभाव एवं महिलाएं उपस्थित थे।