संबलपुर, 29 सितम्बर 2019। आज नवरात्र का पहला दिन विप्र फाउंडेशन संबलपुर द्वारा आयोजित नौ दिवसीय कार्यक्रम “बेटी बचाओ संकल्प अभियान” के रूप में मनाया जायेगा। विप्र फाउंडेशन के कर्मठ और सक्रिय कार्यकर्त्ता श्री शरद शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के प्रकल्प “आठवां वचन” के अंतर्गत बेटी बचाओ संकल्प अभियान चलाया जा रहा है और नवरात्रा में जन्मी कन्याओं और उनकी माताओं को उपहार दे कर कन्या का सही लालन-पालन करने तथा पढाई कराने के लिए प्रेरित किया जायेगा। आज के शुभारंभ में मुख्य अतिथि श्री सुभाष चौहान चेयरमैन, WODC ने अपना समय दान दिया इस कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज संबलपुर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं माता रूपी कन्याओं को अपनी ओर से भेंट दी। उन माताओं की खुशी देखने लायक थी। विप्र फाउंडेशन संबलपुर द्वारा की गई इस पहल का सभी ने हृदय की गहराई से स्वागत किया और भूरी भूरी प्रशंसा की और समाज के हर तबके के सहयोग का हमें आश्वासन मिला। देश भर में विप्र फाउण्डेशन की जड़ें कितनी गहरी व फल फूल रही है, इसकी एक छोटी से झलक आपको इस टीवी समाचार से देखने मिलेगी। ओड़िसा की संबलपुर ईकाई द्वारा आयोजित आठवाँ वचन कार्यक्रम को स्थानीय चैनलों, अखबारों, जनमानस ने खूब सराहा। भाई शरद शर्मा व टीम विफा संबलपुर को बधाई। विप्र फ़ाउन्डेशन सम्बलपुर ने “बेटी बचाओ बेटी पढाओ ” कार्यक्रम के तहत DIG सम्बलपुर एवम CRPF कमांडर को भी आमंत्रित किया।