सम्बलपुर, 28 मई 2020 । कोरोना महामारी खौफ और कल-कारखाने बंद होने पर भूख मरने की कगार जैसी दोहरी मार झेल रहे प्रवासी मजदूर भाई अपनों से मिलने और शकुन की खोज में जो भी साधन मिला अपने जन्म स्थान के लिए निकल पड़े। प्रवासी मजदूरों की सेवा हेतु विप्र फाउंडेशन संबलपुर की नवनियुक्त इकाई ने बस स्टैंड पर पानी, बिस्किट, केले इत्यादि के करीब 850 पैकेट वितरित कर सेवा दी। जिलाध्यक्ष श्री मनोज शर्मा सहित कार्यकारिणी सदस्य श्री दिनेश (टोनी), श्री अमित, श्री विकाश, श्री प्रमोद, श्री दिनेश, श्री महेश , श्री रोशन के साथ साथ प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री शरद जी, श्री राजेन्द्र जी, श्री कमल, श्री किशोर जी ने भी इस कार्य में अपना योगदान दिया।