सम्बलपुर, 15 जून 2020 । विप्र फाउंडेशन सम्बलपुर इकाई ने लोक डाउन में भी समर्पित भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले कोरोना वॉरियर्स आज समापन किया। जिसमें विफा ने कुल 10 जगहों पर सम्मान किया जो कि निम्नलिखित है। संबलपुर जिला अधीक्षक- श्री कंवर विशाल सिंह, डीएसपी ट्रेफिक -श्री हिमांशु भूषण बेहेरा, एसडीपीओ सादर – श्री तपन कुमार महंती, टाउन थाना आईआईसी – श्री रमेश चंद्र डोरा, महिला थाना आईआईसी – श्रीमती अनीता प्रधान, धनुपाली थाना आईआईसी – श्री के के पंडा, खेतराजपुर थाना आईआईसी – श्रीमती ममता नायक, सदर थाना आईआईसी- श्री चिंतामणि प्रधान, ऐंथपाली थाना आईआईसी – श्री जोगेश्वर पंडा और रिजर्व इंस्पेक्टर सम्बलपुर – मधु सूदन महापात्र का समस्त टीम के साथ सम्मान किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रांतीय संगठन महामंत्री श्री शरद शर्मा, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री कमल किशोर शर्मा, श्री राजेंद्र शर्मा (डब्लू भैया) एवं पवन शर्मा (पप्पू ) के साथ अध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव दिनेश शर्मा (टोनी), अमित शर्मा, अनिल शर्मा, आनंद शर्मा , दिनेश शर्मा, विकाश शर्मा , रोशन बोहरा, ओम प्रकाश शर्मा, अरुण लाटा, शिवम शर्मा आदि सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को भव्य बनाया।