सम्बलपुर, 17 जून 2020। विप्र फाउंडेशन सम्बलपुर कार्यकारिणी के सदस्यों ने भारत-चीन बॉर्डर पर गलवान घाटी में देश की सीमा की रक्षा करते हुये चीनी सैनिकों की कायराना हरकत में शहीद हुये माँ भारती के वीर सैनिकों की शहादत पर भारत माता की रक्षा के लिए प्राण निछावर करने वाले वीर सपूतों को श्रृद्धांजलि अर्पित की और वीरों के अमर रहने के नारे लगाए। श्रद्धांजलि अर्पित करने के अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रांतीय महासचिव श्री शरद शर्मा, चैप्टर सचिव श्री दिनेश शर्मा (टोनी), के साथ श्री ललित शर्मा, श्री शशि शर्मा, श्री अरुण लाटा, श्री अमित शर्मा, श्री दिनेश शर्मा, श्री विकास शर्मा, श्री रोशन बोहरा, श्री जीतू शर्मा, श्री सोनू शर्मा, श्री अरुण शर्मा, श्री शिवम शर्मा, श्री मिट्ठू शर्मा एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहकर उन्हें अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देकर नमन किया।