विप्र फाउंडेशन सम्बलपुर द्वारा श्रावणी उपकर्म किया गया
विप्र फाउंडेशन सम्बलपुर द्वारा आज स्थानीय नंदपाड़ा स्थित बलूकेश्वर मंडप में जनेऊ पूजन अर्थात श्रवणी उपकर्म का कार्यक्रम सुंदरता से संपन्न हुआ।
पूजन कार्य पं पवन शर्मा, पं प्रकाश शर्मा,पं ऋषि शर्मा जी के सानिध्य में बड़ी सात्विकता के साथ किया गया। विप्र फाउंडेशन सम्बलपुर के अध्यक्ष सुशील शर्मा, सचिव रोशन शर्मा सहित प्रांतीय महासचिव शरद शर्मा, अनिल शर्मा, राजेंद्र शर्मा राजा शर्मा, अरुण लाटा , शशिकांत शर्मा,नंदकिशोर शर्मा,जगदीश शर्मा,राजू शर्मा, ओमू शर्मा आदि सभी उपस्थित रहे।