सवाई माधोपुर, 1 मार्च 2021 । सवाईमाधोपुर में विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों, महिला प्रकोष्ठ और युवा प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक में भावी कार्यक्रम के रूप में “विप्ररत्न 2021 प्रतियोगिता”, दिल्ली में ८ मार्च को आयोजित “श्री अभ्युदय उत्सव” और सवाईमाधोपुर नगरपरिषद में नवनियुक्त ब्राह्मण पार्षदों के सम्मान समारोह के आयोजन के बारे में गहन चर्चा की गयी। विफा सवाई माधोपुर के जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा जी ने बताया कि इस अवसर पर महिलाप्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विमला शर्मा जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री किशन शर्मा जी, युवामंच प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रीतेश भारद्वाज जी, श्री केशव शर्मा जी, श्री राधेश्याम शर्मा जी, महिलाप्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा शर्मा जी, महिलामंच जिलामहामंत्री श्रीमती सविता पाण्डे जी एवं महिलामंच की पूरी टीम, करौली विप्र फाउंडेशन पदाधिकारी श्री मनोज शर्मा, युवाप्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री आकाश भारद्वाज जी, जिलाउपाध्यक्ष श्री रजत भारद्वाज जी एवं युवामंच की पूरी टीम उपस्थित रही।