सिरोही, १२ अप्रैल २०१८। जोन-1 के महामंत्री श्री जीतेन्द्र गौड़ ने भूखण्ड आवंटन पर बधाई देते हुए अपने उद्गार व्यक्त करते हुए खा कि विप्र फाउंडेशन परिवार के समस्त बंधुओं को गर्व है कि हम सभी को आदरणीय श्री बनवारी लाल जी सोती जी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसी विभूति का आशिर्वाद स्नेह हर क्षण प्राप्त है। हम सभी और ज्यादा गौरवान्वित महसूस करते हैं कि उन्होंने हमें एक अद्भुत नेतृत्व कर्ता के रुप में हमारे राष्ट्रीय मुख्य समन्वयक विप्र गौरव श्री सुशील औझा जी सानिंध्य प्राप्त है। आज विप्र फाउंडेशन सफलताओं के नये नये आयाम छु रहा है सफलताओं के अप्रत्याशित कीर्तिमान स्थापित कर विप्र समाज का नाम वैश्विक स्तर पर पहुंच रहा है। जयपुर में जल्द ही राजस्थान सरकार द्वारा आंवटित भूमि पर एक अत्यंत भव्य विप्र एक्सीलेंस सेंटर बनाये जाने का शंखनाद बज चुका है। विगत दिनों भाई सुशील औझा जी ने उस हैतु विस्तृत चर्चा करते हुए आदरणीय श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया जी को इस का शुभारंभ किये जाने हेतु सादर आमंत्रित किया जिसे मुख्यमंत्री जी ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर हमारा हौंसला बढाया। ऐसे भी राजस्थान सरकार के द्वारा विप्र फाउंडेशन को जयपुर के अत्यंत पाश्चात्य एरिया में बडा भूखंड आंवटित कर के भगवान् श्री परशुराम जी की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल कर के श्री परशुरामजी महाराज के जन्मोत्सव पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर के अत्यंत महती सहयोग किया है इस हैतु विप्र फाउंडेशन परिवार राजस्थान सरकार एवं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया जी का सदैव आभारी रहेगा।