सिरोही, 3 अप्रैल 2020। विश्व भर में कोरोना महामारी से त्रस्त मानव जाति सहमी और डरी हुई है। भारत भी इससे अछुता नहीं है। इस दुःखद समय में विप्र फाउंडेशन अपने जनसेवा अभियान में जूता हुआ है। विप्र फाउंडेशन जोन-१सी के सिरोही जिला इकाई के पदाधिकारियों ने विप्र फाउंडेशन के महती अभियान “सात दिन में सात लाख मास्क” के अंतर्गत मास्क वितरण का कार्य आरम्भ कर दिया है। विप्र फाउंडेशन सिरोही जिला इकाई ने निर्णय किया कि उनके कार्यकर्त्ता जिले के प्रत्येक गांव और प्रत्येक ढाणी में बैठे अनजान और गरीब परिवारों की सहायता करेंगे। प्रदेश महामंत्री श्री जितेन्द्र गौड़ ने बतया कि गांवों और ढाणियों के लोगों को जागरूक करने तथा हर संभव मदद करने का विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बीड़ा उठाया है। सिरोही जिले की रेवदर, मंडार जैसी तहसीलों में भी विप्र फाउंडेशन की मास्क मुहिम अग्रसर है। अरविन्द राजपुरोहित एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा गाँव ढाणियों तक मास्क वितरण का कार्य चरम पर हैं। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर विप्र फाउंडेशन सिरोही इकाई द्वारा मास्क बनवाने शुरू किए गए हैं। विशेष बात देखने को मिली कि लाख मनाही के बावजूद 85 वर्षीय श्री हरिओम जी चतुर्वेदी निकल पड़े मास्क वितरण अभियान में। आबू रोड, स्वरूपगंज, माउन्ट आबू क्षेत्र में आपने 2000 मास्क निर्माण करवाकर बांटने की पहल की। दो कारण एक मुझे अपने क्षेत्र के जरूरतमंद नागरिकों की सुरक्षा का प्रयास करना है वहीं दूसरी ओर संरक्षक होने के नाते संगठन के आदेश को शिरोधार्य कर स्थानीय कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करनी है। ऐसे समाज शिखर व्यक्तित्वों का अभिनन्दन।