सिलीगुड़ी 25 अप्रैल 2020। विश्व की सुविख्यात सामाजिक संस्था विप्र फाउंडेशन ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में दिव्य संकल्प अभियान के तहत सिलीगुड़ी में सूखा राशन सह ग्रोसरी किट (आटा 5 किलो चावल दाल तेल मसाले साबुन) का वितरण आज से आरंभ कर दिया है। इस अभियान की खासियत यह है कि इसमें लेने देने वाले की फोटो नहीं ली जाएगी तथा सभी जरूरतमंद परिवारों को उनके घर में ही सहायता सामग्री पहुंचाई जाएगी। सेवा की इस श्रृंखला में विप्र फाउंडेशन सिलीगुड़ी चैप्टर राष्ट्रीय अभियान की पूर्णता हेतु संकल्पित है। उल्लेखनीय है की कोरोना महामारी की भयावह मानवीय त्रासदी में संस्था ने जनसहयोग की परंपराओं का निर्वहन करते हुए एक पहल की है। सिलीगुड़ी चैप्टर के अध्यक्ष श्री रामचंद्र शर्मा, महासचिव श्री निरंजन शर्मा ने मानव सेवा के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता को प्रमुखता से निभाने का संकल्प लिया है। आज के इस अभियान में विप्र फाउंडेशन के प्रादेशिक महासचिव श्री संजय शर्मा ने चैप्टर के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस महती अभियान में प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज गौड़, यूथ विंग सिलीगुड़ी के अध्यक्ष श्री अनिल सारस्वत, श्री श्याम काकड़ा, श्री सत्यनारायण, श्री मनोज शर्मा, श्री प्रेम शर्मा, श्री रजनीश शर्मा, श्री योगेश पारीक सहित अनेक सदस्य अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं।