सीकर, 4 जुलाई 2020 । सामान्यतः हम अपने परिवार तथा निकट संबंधियों की परिधि में सिमट कर रह गए हैं, लेकिन कहीं कहीं ऐसे लोगों से संबंध जुड़ जाते हैं, जो सगे संबंधी नहीं होते हुए भी अपनत्व की डोर में बंध जाते हैं। साधु संत, जिनका स्वयं का परिवार नहीं होता,हजारों लाखों वयक्ति उनके संग आत्मीय नाता जोड़ लेते हैं। सेवा भाव से सार्वजनिक काम करने वाले सबके चहेते बन जाते हैं। ठीक वैसे ही साहित्य और पत्रकारिता से जुड़े लोग भी अपना सम्बन्ध बनाते चले जाते है। यदि पत्रकार पद, पुरुष्कार सम्मान आदि की राजनीति से परे रहकर अपना सृजन कार्य निष्ठापूर्वक करता है तो उसे उसके प्रसंशक इतना अपनत्व प्रदान करते हैं कि उसके सारे श्रम की थकान व अभावों की पीड़ा मिट जाती है और उसे सारा संसार अपना लगने लगता है। ऐसे ही विशिष्ट, कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार श्री रामगोपाल जी सुन्दरिया को सीकर जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर सीकर के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा स्नेह जताया गया। श्री रामगोपाल जी सुन्दरिया शुरू से ही विप्र फाउंडेशन से जुड़े हुए है।