सूरत,9 मई 2021 । सूरत के विप्र फाउंडेशन के सुरौली स्थित विप्र गौरव भवन में स्मृतिशेष मदनलाल जी वोहरा व दिवंगत साथी गौरव श्रीमाली जी की स्मृति में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिवंगत आत्माओं को विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों और पारीक विकास ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने श्रृद्धासुमन अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखा। शिविर का उदघाटन सिविल हॉस्पिटल के डॉ. पारुल बड़गामा और डॉ. मेहुल भावसार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रक्तदान के पहले सभी रक्तदाताओं का कोविड रेपिड टेस्ट करवाया गया, जिसमे कोविड नेगेटिव आने पर रक्तदान करवाया गया। इस अवसर पर सूरत के विप्र गौरव भवन में पारीक विकास ट्रस्ट एवं विप्र फाउण्डेशन गुजरात के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे विप्र नवयुवकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्मृतिशेष मदनलाल जी वोहरा व दिवंगत साथी गौरव श्रीमाली जी की स्मृति में विप्र गौरव भवन में चल रहे रक्तदान के अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री घनश्याम सेवक, जिला महामंत्री श्री मीठालाल जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सांवरलाल माटोलिया महामंत्री दिनेश दाधीच, युवा अध्यक्ष प्रदीप पारीक, पवन सेवदा, विप्र फाउंडेशन के चिकित्सा प्रभारी रामावतार पारीक, संदीप पारीक, रमेश पारीक, गौभक्त अशोक सारस्वत, पार्षद दिनेश राजपुरोहित सहित शहर के अनेक विप्रगण उपस्थित थे।