सूरत, 25 अक्टूबर 2020 । विजयादशमी के अवसर विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्मीमेर अस्पताल तथा सेवियर वॉलिंटियर ब्लडबैंक की टीम रक्तदान ग्रहण करने के लिए उपस्थित रही। इस समय सभी ब्लडबैंक में रक्त की कमी चल रही है तथा सर्व समाज को अपने नागरिक दायित्व का निर्वहन करते हुए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इसी सोच के साथ विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ ने दशहरे के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सूरत महानगर संघचालक सुरेश भाई मास्टर ने दीप प्रज्वलन करके किया। इस शिविर में दोनो ब्लडबैंक ने 102 यूनिट रक्त संग्रहीत किया। ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों ने इस शिविर में भाग लिया। रक्तदान शिविर में विप्र फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों के अलावा राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष लालसिंहजी राजपुरोहित, सूरत शॉप ब्रोकर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित जी शर्मा, राजपुरोहित युवा फाउंडेशन के संयोजक महेंद्रसिंह जी राजपुरोहित, सेवा फाउंडेशन के महामंत्री ललित जी शर्मा, हिन्दू जागरण मंच के गुजरात महामंत्री राजेशजी शाह आदि महानुभाव उपस्थित रहे। युवा प्रकोष्ठ के पवन जी सेवदा, नरेश जी तिवाड़ी,पुखराज जी नागदा, भैराराम जी पांड्या, अरविन्द जी छिल्ला, रामावतार जी पारीक, बनवारी जी पारीक, कैलाश जी जोशी, नटवर जी दाधीच, अनिल दाधीच, नरपत सिँह जी राजपुरोहित, बजरंग जी थोब, रमेश जी चोटियां, मनोज जी पीपलवा, श्याम जी राजपुरोहित, नारायण सिंहजी राजपुरोहित, अटल बिहारी भोजक के साथ अनेक विप्र उपस्थित रहे। तुलसीभाई राजपुरोहित, घनश्याम भाई सेवग, मीठालाल जोशी, दिनेश दाधीच आदि ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।