सूरत, 18 अक्टूबर 2020 । विप्र फाउंडेशन के सूरत स्थित गौरव भवन में नवरात्रा के शुभ अवसर पर शक्ति पूजन और भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायक कलाकारों द्वारा माँ दुर्गा के भजनों का मधुर वाणी में गायन किया गया, जिसे शहर के भक्तजनों ने खूब सराहा। प्रदेश महामंत्री श्री मीठालाल जोशी ने बताया कि हर साल ऐसे ही कर्णप्रिय भजनों का आयोजन किया जाता है। भजनों के पश्चात् सभी आगंतुकों को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सांवरमल माटोलिया, गुजरात इकाई के प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष श्री तुलसीभाई राजपुरोहित, सूरत जिलाध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री घनश्याम सेवग, प्रदेश महामंत्री श्री मीठालाल जोशी सहित शहर के गणमान्य विप्रगण और खासी संख्या में स्थानीयजन भी उपस्थित थे।