सेमारी, १३ मार्च २०१६,
विप्र फाउंडेशन, सेमारी के बैनर तले रविवार, १३ मार्च को सेमारी में ब्राह्मण समाज द्वारा आराध्यदेव भगवान परशुराम महादेव की गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा शुरू हुई । यह शोभायात्रा विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय शुरू होकर भगवान परशुराम के जयकारे लगाती हुई नगर के मुख्य मार्ग, बस स्टैंड, गणपति चौक, इलाहबाद बैंक गली, सादर बाजार, चौबीसा मोहल्ला आदि अन्य मोहल्लों से होती हुई पुनः विद्यालय में पहुंची । तत्पश्चात उदयपुर (ग्रामीण) के अध्यक्ष जगदीश मेनारिया की अध्यक्षता में बैठक राखी गयी । मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेशाध्यक्ष के॰ के॰ शर्मा ने कहा कि आज का समय देख कर ब्राह्मण समाज को संगठित होना जरुरी है और विप्र फाउंडेशन इसके लिए एकमात्र माध्यम है । विशिष्ट अतिथि उदयपुर (शहर) के जिलाध्यक्ष हिम्मतलाल नागदा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने रोटी का व्यवहार शुरू कर दिया है अब हमें बेटी का व्यवहार भी शुरू कर देना चाहिए । उदयपुर (देहात) के महामंत्री लज्जाशंकर नागदा ने विप्र फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपनी सोच को बदलते हुए समाज का उत्थान करना है । उदयपुर (ग्रामीण) एवं आज की सभा के अध्यक्ष जगदीश मेनारिया ने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि हम सब को तन, मन, धन एवं ईमानदारी से समाज की सेवा में लग जाना चाहिए । इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार आमेटा को विफा सेमारी ब्लॉक का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया । इस अवसर पर विफा के हरीश आर्य, विक्रम मेनारिया, हरीश चौबीसा, के॰ सी॰ शर्मा, मुकेश शर्मा, राजेंद्र चौबीसा, कन्हैयालाल नागदा, भगवतीलाल सेवग आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र कुमार आमेटा ने किया और स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।