हनुमानगढ़ 27 अप्रैल 2017। विप्र फाउंडेशन हनुमानगढ़ इकाई द्वारा श्री परशुराम जयन्ति के अवसर पर हनुमानगढ़ स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला में रविवार 27 अप्रैल 2017 को सामाजिक समरसता सम्मान समारोह गौड़ समाज समिति के अध्यक्ष हीरालाल गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान रोडवेज के मुख्य मैनेजर अनिल पारीक थे। कार्यकर्म का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। समारोह में डॉ. पारस जैन, डॉ. बीके चावला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा, अभियंता मांगीलाल बिश्नोई, रामकुमार अग्रवाल, पूर्व न्यायधीश महावीर स्वामी, शिक्षाविद छत्रसाल सिंह राघव, ठाकरदास सोनी, हेतराम गोदारा, परमानन्द कटारिया, नरेश मेहन, रत्तीराम शाक्य, राजेंद्र कुमार, बीरबल गाँधी, टोपानलाल नायक, ओमप्रकाश सैनी, उदयपाल सारस्वत, रामकुमार जाजड़ा, बनवारीलाल दायमा, पंडित जसवीर शर्मा, तरूण विजय, रतन राजपुरोहित, लियाकत अली, महादेव भार्गव, मरणोपरांत ओम पुरोहित कागद को भी सम्मानित किया गया। विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष दिनेश दाधीच ने विप्र फाउंडेशन द्वारा गत वर्ष किये गए कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया और आगामी कार्यकर्मो की जानकारी उपस्थित लोगो को दी। समारोह में पंडित गिरिराज शर्मा के निर्देशन में बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतिया पेश की गयी। महासचिव कालूराम शर्मा ने आये हुए विभिन्न समाज के लोगो का आभार व्यक्त किया। कार्यकर्म में प्रहलाद शर्मा, सुरेश शर्मा, हरीश शर्मा, नरेंद्र पुरोहित, आशीष पारीक, रमेश पंचारिया, विकास भनोत, सुभाष इन्दोरिया, गौरीशंकर उपाध्याय, गजेंद्र दाधीच, लीलाधर शर्मा, राकेश त्यागी, शांतिलाल बिस्सा, अमर शर्मा, झमनलाल पाइवाल, गुरविंदर शर्मा, नरेश शर्मा, बलदेव सारस्वत, श्यामसुंदर तावणिया, बजरंग शर्मा, राकेश शर्मा आदि मौजूद थे। मंच संचालन भीष्म कौशिक ने किया।