नोहर 18 दिसम्बर 2016 विप्र फाउण्डेशन हनुमानगढ़ जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन नोहर के श्री ब्राह्मण संस्कृत महाविद्यालय में 12:15 बजे किया गया। बैठक की अध्यक्षता विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश मंत्री एल.डी.तावनिया ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य नव निर्वाचित कार्यकारिणी को प्रशिक्षण देना था। इस प्रशिक्षण सभा में विप्र फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष दिनेश दाधीच भी उपस्थित थे जिन्होंने अपने अनुभवों को नयी कार्यकारिणी में साझा किया। इस सभा में विप्र फाउण्डेशन, नोहर के अध्यक्ष सुभाष जी इन्दोरिया ने जिला कार्यकारिणी से अनुरोध किया कि आगामी विप्र फाउण्डेशन के जिला सम्मलेन की मेजबानी नोहर क्षेत्र को दी जाये क्योंकि ब्राह्मणों की संख्या पुरे जिले में सबसे ज्यादा नोहर में है और भविष्य में इसके बेहतर परिणाम हो सकते है। सभा में विप्र फाउण्डेशन, नोहर के कोषाध्यक्ष बजरंग खटोतिया, उपाध्यक्ष गंगाराम पांडिया, प्रदीप पुरोहित, पवन सांखी, योगेश धेरड, सुनील शर्मा फाउण्डेशन के मंत्री कमल शर्मा,मनोज शर्मा, मालचंद जोशी, दौलतराम दाधीच, संरक्षक मंडल के जगदीश जी (रेड हेयर्ड), श्रीराम व्यास, डॉ मेघाराम शर्मा, महेंद्र प्रताप शर्मा इनके अलावा किशोर तिवाड़ी, रमेश खटोतिया, दीन दयाल शर्मा, पंकज चोटिया, हरी शर्मा, विकास धेरड़, जिला संगठन मंत्री गौरीशंकर उपाध्याय, यतीश जोशी, रमेश पुष्करणा, बालकृष्ण व्यास, इंद्र चंद शर्मा, अरविन्द जोशी, ग़ौरव इन्दोरिया, कमल पारीक, सुनील शर्मा, विजेंद्र धेरड़, राहुल व्यास, कृष्ण पारीक, मुकेश शर्मा इत्यादि उपस्थित थे। सभा में दिनेश जी दाधीच व एल.डी.तावनिया द्वारा फाउण्डेशन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जैसे बिमा, छात्रवृति इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। सभा में पधारे हुए सभी विप्र बंधुओं को विप्र फाउंडेशन नोहर के महामंत्री राकेश शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।