हनुमानगढ़, 20 जनवरी 2018 विप्र फाउंडेशन, हनुमानगढ़ द्वारा आज दुर्गा मंदिर धर्मशाला में जिलाध्यक्ष दिनेश दाधीच की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जयपुर से पधारे प्रदेश सहसंयोजक विनोद अमन भी उपस्थित थे। बैठक में जयपुर में 4 व 5 फरवरी को आयोजित किये जाने वाले जनेऊ संस्कार और धर्म सभा कार्यक्रम पर चर्चा की गई। प्रदेश सह-संयोजक विनोद अमन ने बताया कि भारतीय संस्क्रति ओर ब्राह्मण परंपरा के अनुसार विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यकर्म में पूरे राजस्थान से युवा जनेऊ संसस्कार में भाग लेंगे जो कि एक ब्राम्हण के लिए शास्त्रों के अनुसार अति आवश्यक है। इसके पश्चात धर्म सभा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे समाज के आदरणीय ओर पूजनीय संत उपस्थित रहेंगे। जिलामहामंत्री कालूराम शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से फाउंडेशन के पदाधिकारी ओर विप्र जन भाग लेंगे ओर हनुमानगढ़ से भी पूरे जिले से पदाधिकारी 5 फरवरी को सुबह जयपुर जाएंगे। जिलाध्यक्ष दिनेश दाधीच एवं प्रदेश सचिव एल.डी. तावनिया ने अधिक से अधिक संख्या में जयपुर में आयोजित हो रहे इस पुनीत कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विप्र बंधुओ ओर पदाधिकारियो से अपील की। बैठक में महेश शर्मा पार्षद, ज्योतिषाचार्य जसवीर शर्मा, पंडित बृजकिशोर तिवाडी, विकास भनोत, श्यामसुंदर तावनिया, राजकुमार शर्मा, रतन राजपुरोहित, बलदेव सारस्वत, रमेश शर्मा, सतीश शर्मा और विप्र बंधु उपस्थित थे।