हनुमानगढ़, 20 मई 2019। विप्र फाउंडेशन जोन-१बी के प्रदेशाध्यक्ष श्री भंवर पुरोहित और हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष श्री कालूराम शर्मा की अनुशंषा पर वार्ड-6 के पार्षद श्री महेश शर्मा को ब्राम्हण समाज के अग्रणी संगठन विप्र फाउंडेशन की हनुमानगढ़ तहसील का तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष श्री कालूराम शर्मा ने बताया कि यह नियुक्ति श्री महेश शर्मा के द्वारा समाज के हितार्थ किये जा रहे बेहतर कार्यों एवं उद्दमिता के कारण प्रदान की गयी है तथा आगामी 15 दिनों में पूर्ण तहसील कार्यकारिणी के गठन की आशा की जाती है। इस घोषणा के समय विप्र फाउंडेशन के जिला सलाहकार श्री गोविंदराम जोशी, जिला महामंत्री श्री गिरिराज शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष श्री निपेन शर्मा, अधिवक्ता श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री सूर्यकान्त शर्मा, श्री सौरभ शर्मा, श्री गुरुविंद्र शर्मा, श्री पवन ओझा सहित अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।