हनुमानगढ़, 14 मई 2021 । विष्णु भगवान के छठे अवतार एवं ब्राह्मण समाज के आराध्य देव श्री भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर विप्र फाउंडेशन हनुमानगढ़ द्वारा जिलाध्यक्ष कालूराम शर्मा के नेतृत्व में भगवान परशुराम चौक पर भगवान परशुराम के प्रतीक चिन्ह का अभिषेक कर पूजा अर्चना की| कोविड-19 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करते हुए विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी दिनेश दाधीच, अश्विनी पारीक, विकास भनोत, राजू भनोत, बलदेव सारस्वत, देव बाबू ने मास्क लगाकर और सैनिटाइज कर भगवान परशुराम चौक पर पूजा अर्चना की तथा हनुमानगढ़ शहरवासियो को कोविड महामारी से शीघ्र निजात दिलाने के लिए भगवान परशुराम से प्रार्थना की| जिलाध्यक्ष कालूराम शर्मा ने बताया कि आज भगवान परशुराम के जन्म दिवस के साथ अक्षय तृतीया पर्व भी है इसलिए हनुमानगढ़ शहर की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए परशुराम चौक पर पूजा अर्चना की गई है तथा सभी विप्र बंधुओं से निवेदन किया गया है कि वह अपने अपने घर पर रहकर गायत्री मंत्र का जाप करें ताकि इस महामारी के प्रकोप से बचा जा सके| प्रदेश महामंत्री दिनेश दाधीच ने बताया कि इस महामारी के चलते हुए सभी आमजन स्वस्थ रहें और उनके महामारी से बचे रहने हेतु आज भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर सभी की सुख समृद्धि की कामना की गई है भगवान परशुराम की कृपा से सुख शांति अमन चैन बना रहे इसके लिए गायत्री मंत्र का जाप सभी विप्र बंधु अपने-अपने घर पर रहकर करेंगे| पंडित जसवीर शर्मा द्वारा भगवान परशुराम के प्रतीक चिन्ह पर अभिषेक और पूजा-अर्चना करवाई गई तथा पंडित जसवीर शर्मा ने कहा कि समाज और शहर की जनता की सुरक्षा के लिए आज गायत्री मंत्र का जाप ब्राह्मणों द्वारा किया जा रहा है| युवा टीम के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्विनी पारीक व विकास भनोत ने कहां की परशुराम जयंती के उपलक्ष में युवा टीम द्वारा एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था परंतु इस महामारी के चलते उसको स्थगित किया गया है तथा समाज और शहर की जनता की सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना कर घर पर बैठकर गायत्री मंत्र का जाप किया जा रहा है इस महामारी से छुटकारा मिलने के पश्चात युवा टीम द्वारा भव्य आयोजन किया जाएगा