हरिद्वार, 21 मार्च 2020। वैश्विक महामारी के कारण मास्क के लिए पुरे देश में त्राहि त्राहि मची हुई है। ऐसे में मास्क कमी को देखते हुए विप्र फाउंडेशन उत्तराखण्ड की हरिद्वार इकाई ने शहर में मास्क पूर्ति का बीड़ा उठाया और मास्क खरीद कर वितरण करने का निर्णय किया। हरिद्वार विप्र फाउंडेशन के कर्मठ कार्यकर्त्ता श्री आशीष शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन ऋषिकेश और हरिद्वार इकाई ने सर्व प्रथम निःशुल्क मास्क वितरण का कार्य हरिद्वार में शुरू किया है। विप्र फाउंडेशन के श्री कमल शर्मा ने कहा कि विप्र फाउंडेशन ऋषिकेश के सभी कार्यकर्त्तागण शहर में घूम घूम कर मास्क वितरण करेंगे तथा लोकडाउन के नियमों का भी पूरणतया पालन करेंगे। लोगों को भी करोना के बारे में जागरूक करते हुए घर में रहने और एक दूसरे से दुरी बनाये रखने का आह्वान करेंगे। आज हरिद्वार शहर की सड़कों पर विप्र फाउंडेशन के समर्पित कार्यकर्ता श्री आशीष शर्मा, श्री कमल शर्मा, श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री निर्मल सांखी, श्री मुरलीधर शर्मा, श्री मनोज शर्मा, श्री नरेश व श्री यश शर्मा आदि ने मास्क का निस्वार्थ वितरण किया।