गुड़गांव, 14 जुलाई 2020। विप्र फाउंडेशन की हरियाणा ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप वशिष्ट ने केन्द्रीय प्रभारी श्री संजय शर्मा के अनुमोदन पर प्रान्त में संगठन का विस्तार किया। प्रदेश महामंत्री के पद पर श्री सिद्धार्थ कौशिक, और श्री संदीप कौशिक के नामों की घोषणा की गयी जबकि संगठन महामंत्री के पद पर श्री योगेश कौशिक को बिठाया गया है। श्री राजेश शर्मा को प्रदेश संयोजक बनाया गया है जबकि श्री अशोक बुचौली, श्री दयाचन्द वशिष्ठ, श्री प्रदीप कौशिक, श्री अंकुर निर्मल, श्री विजयकुमार शर्मा और श्री चंद्रशेखर गौत्तम को उपाध्यक्ष के पद पर सुशोभित किया है। इनके आलावा तीन सचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक सह-कोषाध्यक्ष, एक मीडिया प्रभारी के आलावा १६ कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गयी। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री निर्वाण अत्रि और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सविता उपाध्याय को बनाया गया है। घोषित सूची में प्रदेश के कुल 57 नाम शामिल हैं। गुड़गाँव, हिसार, सोनीपत, महेन्द्रगढ़, भिवानी, कैथल, फरीदाबाद, रेवाड़ी, नारनौल, वल्लभगढ़, पलवल, मेवात, करनाल व पानीपत से प्रतिनिधित्व लिया गया है। हरियाणा के कुल नौ जिलों में चैप्टर्स स्थापना की आज दमदार घोषणा हुई है। कुलदीप वशिष्ट ने बताया कि हरियाणा में व्यापक स्तर पर संगठन विस्तार की योजना है जिसे मूर्त रूप प्रदान करना आरंभ कर दिया गया है। विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व हरियाणा के प्रभारी श्री संजय शर्मा ने सभी नवमनोनित पदाधिकारिवृन्द को बधाई दी है।