हावड़ा, 24 अप्रैल 2021 कोरोना महामारी की दूसरी लहर की विभीषिका को देखते हुए विप्र फाउंडेशन पश्चिम बंगाल के हावड़ा चैप्टर द्वारा आज चैप्टर अध्यक्ष किशन चौमाल के नेतृत्व में समाज के युवा वर्ग द्वारा हावड़ा शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों बिशेष तौर पर क्षेत्र के सभी सुप्रसिद्ध मंदिरों, बाँधाघाट शमशान गृह, स्टीमर घाट, मालीपाँचघड़ा थाना एवम गोलाबाड़ी थाना परिसर को सेनेटाइज का कार्य किया गया। जिसे स्थानीय वाशिन्दों एवम जन प्रतिनिधियों द्वारा खूब सराहा गया। इस अवसर पर जोन प्रदेश महासचिव राजकुमार व्यास ने कहा कि विप्र फाउंडेशन ने सदैव मानवहितार्थ कार्यो को बिशेष महत्ता दी है। आज जब पूरा देश कोरोना महामारी से त्रस्त हो रहा है, इस मुश्किल हालात में संगठन अपने दायित्व का निर्वहन करने में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है। ये सभी सद्कर्म संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओ के बूते ही हो पाते है। सेनेटाइजेशन के कार्य को सफल बनाने में विकाश शर्मा, प्रीतम शर्मा, कालीचरण, विशाल शर्मा, राकेश शर्मा, राजेश शर्मा, संजय शर्मा, पवन शर्मा, विनायक, नीरज, निर्मल एवम पप्पू ने अग्रणी तौर भाग लिया। चैप्टर अध्यक्ष किशन चौमाल ने कहा कि आगामी दिनों में भी इस महामारी के कारण त्रस्त समाज के अंतिम वर्ग को सहयोग देने की प्रक्रिया को निरंतर रखा जाएगा।